नीमच। डीआईजी सक्सेना ने सभी पुलिस अधिकारियों को शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध शराब, भू-माफिया, मिलावटखोर, राशन की कालाबाजारी करने वाले, चिट फंड कंपनियों, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन और महिला अपराधो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र मजबूत करने निर्देश देने के साथ ही गुमशुदा बालक-बालिकाओं की संबंध में जानकारी इकठ्ठा करने, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध निवेशकों से शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करने, मिलावटखोरों के विरुद्ध रासुका व जिला बदर की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
बैठक के दौरान डीआईजी सक्सेना ने कहा आमजन से आसानी से जानकारि लेने के लिए कंट्रोल रूम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नंबर हेल्प लाइन के रूप में प्रचारित किये जाने के साथ ही सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखने की भी बात कही. इन सभी विषयो के अलावा हाल ही में चल रहे सम्मान अभियान के तहत महिला सुरक्षा के विषय में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात अधिकारियो से कही.