ETV Bharat / state

इंदौर दौरे पर डीजीपी विवेक जौहरी, टाटपट्टी बाखल पहुंचकर पुलिसकर्मियों से की मुलाकात - इंदौर न्यूज

इंदौर में स्वास्थ्य्यकर्मियों पर हुए हमले की घटना की जांच करने डीजीपी विवेक जौहरी घटना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत की.

DGP vivek johari visits indore
डीजीपी विवेक जौहरी का इंदौर दौरा
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 2:55 PM IST

इंदौर। शहर के टाटपट्टी बाखल में जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मियों पर वहां के रहवासियों ने हमला किया था, उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. जिससे स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. इसी कड़ी में डीजीपी विवेक जौहरी ने भी इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां तैनात पुलिसकर्मियों से बात भी की. बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी कि वे भी कोरोना जैसी महामारी से बचते हुए ड्यूटी करें और डॉक्टरों के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें.

डीजीपी विवेक जौहरी का इंदौर दौरा

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में पहुंची थी. जिसके बाद उन पर भीड़ ने पथराव कर दिया था.

वहीं दूसरे इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं न होने पाएं, लिहाजा पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ ऐसे क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है. साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कोई अफवाह न फैले इसके लिए भी तैयार है. फिलहाल प्रदेश में टाटपट्टी बाखल में हुई घटना की प्रदेश समेत पूरे देश में निंदा हो रही है.

इंदौर। शहर के टाटपट्टी बाखल में जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मियों पर वहां के रहवासियों ने हमला किया था, उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. जिससे स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. इसी कड़ी में डीजीपी विवेक जौहरी ने भी इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां तैनात पुलिसकर्मियों से बात भी की. बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी कि वे भी कोरोना जैसी महामारी से बचते हुए ड्यूटी करें और डॉक्टरों के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें.

डीजीपी विवेक जौहरी का इंदौर दौरा

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में पहुंची थी. जिसके बाद उन पर भीड़ ने पथराव कर दिया था.

वहीं दूसरे इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं न होने पाएं, लिहाजा पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ ऐसे क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है. साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कोई अफवाह न फैले इसके लिए भी तैयार है. फिलहाल प्रदेश में टाटपट्टी बाखल में हुई घटना की प्रदेश समेत पूरे देश में निंदा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.