ETV Bharat / state

लॉक डाउन का असर : DAVV प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को घर में रहने के दिए निर्देश

इंदौर की DAVV के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कोरोना वायरस का संक्रमण का न फैले इसलिए अपने घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके हॉस्टल में लगभग 31 छात्र अब भी रह रहे हैं. ये वह छात्र हैं जो दूसरें राज्यों से यहां पढ़ने आए हैं, लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.

DAVV administration instructs students to stay at home
प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को घर में रहने के दिए निर्देश
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:59 PM IST

इंदौर। कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. जिसके चलते देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर सारे शैक्षणिक काम बंद कर दिए गए हैं, वहीं हॉस्टल को भी बंद कर दिया गया है. लेकिन दूसरों राज्यों से पढ़ने आए 31 छात्र अब भी यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहे हैं.

प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को घर में रहने के दिए निर्देश

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दोनों ही हॉस्टल खाली हैं. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्र जो छुट्टियों में अपने घर गए थे, उन्हें कुछ दिन और घर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं. हालात सामान्य होने के बाद छात्रों को वापस आने की हिदायत दी गई है. लेकिन 31 छात्र अभी भी हॉस्टल में रहने को मजबूर हैं. यह वे छात्र हैं जो दूसरे राज्यों से यहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं. सभी जगह लॉक डाउन होने के चलते अपने घर नहीं जाने की वजह से इन्हें हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के छात्र और छात्राओं को घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं वर्तमान में जो छात्र-छात्राएं हॉस्टल में हैं उनके मेडिकल परीक्षण और उनके लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है.

इंदौर। कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. जिसके चलते देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर सारे शैक्षणिक काम बंद कर दिए गए हैं, वहीं हॉस्टल को भी बंद कर दिया गया है. लेकिन दूसरों राज्यों से पढ़ने आए 31 छात्र अब भी यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहे हैं.

प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को घर में रहने के दिए निर्देश

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दोनों ही हॉस्टल खाली हैं. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्र जो छुट्टियों में अपने घर गए थे, उन्हें कुछ दिन और घर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं. हालात सामान्य होने के बाद छात्रों को वापस आने की हिदायत दी गई है. लेकिन 31 छात्र अभी भी हॉस्टल में रहने को मजबूर हैं. यह वे छात्र हैं जो दूसरे राज्यों से यहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं. सभी जगह लॉक डाउन होने के चलते अपने घर नहीं जाने की वजह से इन्हें हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के छात्र और छात्राओं को घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं वर्तमान में जो छात्र-छात्राएं हॉस्टल में हैं उनके मेडिकल परीक्षण और उनके लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.