इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना मरीजों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंदौर और भोपाल में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंचे. इस दौरान बाजारों में भगदड़ की स्थिति देखने मिली.
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उसको देखते हुए राज्य सरकार ने इंदौर में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी. लॉकडाउन की घोषणा जैसे ही आम जनता को मिली वैसे ही बड़ी संख्या में आम नागरिकों बाजारों की तरफ रुख किया. इंदौर के कई बाजारों में बड़ी संख्या में आम जनता जरूरत का सामान खरीदने के लिए पहुंची. जिसके कारण अधिकतर दुकानों पर हलचल का माहौल बना रहा.
आटा-दाल-चावल की हुई जमकर खरीददारी
वहीं आम लोगों का भी कहना है कि जिस तरह से सरकार ने मरीजों को देखते हुए उनकी घोषणा की है, उसको देखते हुए किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता था. जो भी जरूरत का सामान है, उसकी खरीदारी करने के लिए आए हुए हैं. वहीं आम जनता का यह भी कहना है कि सरकार शुरुआत में तो 1 दिन में लॉकडाउन की घोषणा कर रही है लेकिन यदि हालात बिगड़े तो यह लॉकडाउन काफी लंबा भी हो सकता है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि पहली बार इस तरह की भीड़ उमड़ी है. सबसे अधिक जरूरत का सामान जिसमें आटा-दाल-चावल व अन्य जो किराना का सामान शामिल रहता है, उसकी खरीदारी की जा रही है.
मिनी मुंबई में लॉकडाउन से पहले रेलवे स्टेशन पर नजर आए सामान्य हालात
लॉकडाउन को देखते हुए खरीदारी में जुटी जनता
पिछले दिनों जब लॉकडाउन लगा था तो उस समय आम जनता को जरूरत के सामान के लिए काफी परेशान होना पड़ा था. लेकिन जिस तरह से 1 दिन ही लॉकडाउन की घोषणा सरकार ने की है, उसको देखते हुए अब आम जनता किसी तरह की कोई रिस्क नहीं ले रही है और जितना भी जरूरत का सामान है, उसको बाजार से खरीद कर घरों की ओर ले जा रहे हैं. वहीं शहरवासियों का यह भी कहना है कि सरकार तो शुरुआत में 1 दिन लॉक डाउन की घोषणा करती है लेकिन फिर धीरे-धीरे लॉकडाउन को बढ़ा देती है.
किराना समान की जमकर की खरीदारी
इंदौर में किराना सामान के लिए इंदौर का सियागंज और मल्हारगंज शामिल है. जहां पर किराना सामान की थोक की दुकान में मौजूद है. रविवार को जिस तरह से लॉकडाउन रहेगा उसको देखते हुए इन दोनों बाजारों में बड़ी संख्या में आम जनता पहुंची और जरूरत का सामान खरीदा.
एक सप्ताह की होने वाली ब्रिकी एक ही दिन में हुई
वहीं व्यापारियों का कहना है है कि सप्ताह भर में जिन सामानों की बिक्री होती थी, उन सामानों की बिक्री लॉकडाउन को देखते हुए एक ही दिन में हो गई. जिसके कारण दुकान में भी राशन खत्म होने की कगार पर आ गया.