इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में टू व्हीलर शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां रखे नकदी लेकर चोर फरार हो गए. हालांकि शोरूम में लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई है. अब पुलिस इसी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
चोरों के हौसले बुलंद
दरअसल अन्नपूर्णा इलाके में टू व्हीलर के शोरूम पर बीती रात चोरों ने धावा बोला और वहां रखी नकदी सहित बाकी सामान चुरा कर फरार हो गया, घटना की जानकारी शोरूम संचालक को तब लगी, जब उसने सुबह अपना शो रूम खोला. जिसके बाद शोरूम संचालक ने CCTV में देखा तो उसमें एक चोर नजर आया.जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी.अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है