इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, बताया जा रहा है कि किसी जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के नैनोद मल्टी का है, यहां के एक फ्लैट से पति-पत्नी की लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. संभवत किसी जहरीले पदार्थ खाकर दोनों ने आत्महत्या की है. मृतक अर्जुन हाड़े और अपनी पत्नी सहित एक महीने पहले ही उज्जैन से इंदौर रहने के लिए आया था.
बताया जा रहा है कि दोनों के दो बच्चों की मौत बीमारी के कारण हो गई थी. वहीं पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी ने देर रात साथ में बैठकर शराब पी थी, फिलहाल मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम करवाने के लिए इंदौर जिला हॉस्पिटल भेज दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान भी है कि दोनों दंपति की मौत संदिग्ध है और जांच की जा रही है.