इंदौर। शहर में पानी सप्लाई के लिए घर-घर तक लाइन पहुंचाई गई है. नगर निगम शहर में लोगों को 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम कर रहा है. बावाजूद इसके लोग लगातार पानी चोरी कर रहे हैं, जिसकी वजह से कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, या फिर कम प्रेशर से पहुंच रहा है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके नगर निगम ने कार्रवाई शुरु की है, पहले ही दिन कार्रवाई में नगर निगम ने 26 मोटर लोगों के घरों से जब्त की हैं.
इंदौर में नगर निगम के अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि, शहर में नर्मदा जल वितरण की लाइन से सीधे मोटर लगाकर पानी लिया जा रहा है, जिसके चलते कई घरों में कम प्रेशर से पानी पहुंच रहा है, इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने जोन 16 के नंदन नगर और राजनगर में सुबह अपनी टीम को निरीक्षण के लिए लगाया. जहां निगम के कर्मचारियों ने पाया कि, कई लोग पेयजल की पाइप लाइन से सीधे मोटर लगाकर पानी खींच रहे हैं.
कर्मचारियों ने बताया कि, इन लोगों को पहले भी निगम कर्मचारियों ने समझाइश दी थी. बावाजूद उसके कई लोगों ने पाइप लाइन से सीधे मोटर लगा रखी थी. इस पर निगम के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए 26 मोटर जब्त की हैं.