इंदौर। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने इंदौर स्थित कोच डिपो में 10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया गया है। अन्य कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए काम जारी है.
रेलवे द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन और डॉक्टर अंबेडकर नगर महू के स्टेशन पर करीब 80 आइसोलेशन कोच का निर्माण किया जा रहा है यह करीब 14 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच को जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द किया जाएगा.
फिलहाल इंदौर के कोचिंग डिपो में 10 आइसोलेशन कोच का काम पूरा हो चुका है वहीं 50 कोच का काम जारी है. आइसोलेशन कोच के निर्माण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश का विशेष पालन किया जा रहा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को यहां रखा जा सके और उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो.
आइसोलेशन कोच में मरीजों के उपयोग के लिए टॉयलेट के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं. आइसोलेशन कोच के वार्ड में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं. वहीं अलग-अलग उपयोग सामग्रियों को रखने के लिए तीन तरह के डस्टबिन भी लगाए गए हैं.