इंदौर। कोरोना हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में संक्रमितों की संख्या कम होने का काम नहीं ले रही है. गुरुवार को 145 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. वहीं 17 रिपीट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 159 हो गई है. वहीं गुरुवार को तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. इसके साथ ही इंदौर में अब तक 328 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मृत्यु दर 4 फीसदी से ऊपर
बता दें कि अनलॉक के बाद शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इलाज के तमाम इंतजामों के बावजूद भी लोगों की लापरवाही बरतने की वजह से स्थिति काबू में नहीं आ पा रही है. जिसके चलते शहर में मृत्यु दर भी 4 फीसदी के ऊपर बनी हुई है.
करीब 6 हजार लोग स्वस्थ हुए
वहीं गुरुवार को 42 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, जिसके बाद इंदौर में अब तक 5 हजार 771 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी इंदौर में 1हजार 960 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. वहीं 1 हजार 961 सैंपल की जांच में गुरुवार को 145 पॉजिटिव मिले, जबकि 1 हजार 799 नेगेटिव मिले.
संदिग्ध मरीजों की लापरवाही
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 2 हजार 88 सैंपल लिए गए हैं, जिनकी अब जांच होगी. अभी तक कुल एक लाख 49 हजार 534 की जांच की जा चुकी है. इधर पूर्व में सर्वे समेत संक्रमित लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का काम भी कमजोर पड़ चुका है, जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी जा रही है. वह भी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसी स्थिति में संक्रमण नए क्षेत्रों में भी फैल रहा है.