इंदौर में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है.यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में धीर धीरे ही सही सुधार हो रहा है.गौरतलब है कि यहां कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढाया और यहां करीब 50 और कभी कभी तो 50 से ज्यादा लोगों को श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए लाया गया.लेकिन वर्तमान में स्थिति में सुधार देखा जा रहा है.यहां पंचकुइया मुक्तिधाम में पहले जहां अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन तक लगाई पड़ गई थी लेकिन अब सिर्फ 5 से 10 शव ही श्मशान घाट पहुंच रहे हैं.जिससे साफ है कि कोरोना के मौत के आंकड़े कम हो रहे हैं.इससे मेडिकल स्टाफ और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
बीते 10 से 15 दिनों में शवों की संख्या में आई कमी
वर्तमान में शहर के मुक्तिधाम के हालात का पता लगाने जब ईटीवी भारत शहर के प्रमुख मुक्तिधाम में शामिल पंचकुइया मुक्तिधाम पहुंचा तो यहां के कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में मुक्तिधाम में बीते दिनों की अपेक्षा शवों की संख्या कम हुई है. करीब 10 दिनों पूर्व तक बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के लिए शव मुक्तिधाम पहुंच रहे थे. वहीं बीते 10 दिनों से इन शवों की संख्या में कमी आई है जो बता रहा है कि शहर में हालात सामान्य होते जा रहे हैं और मौतों में कमी हो रही है
बीते दिनों मुक्तिधाम में लग रहे थे नंबर
कुछ समय पूर्व तक शहर के मुख्य भागों में बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार किए जा रहे थे. मुक्तिधाम में काम करने वाले कर्मचारियों के अनुसार बड़ी संख्या में शवों के पहुंचने के कारण कई बार लोगों को अंतिम संस्कार के लिए नंबर तक लगाना पड़ रहा था. हालांकि वर्तमान में यह स्थिति अब नहीं है, लगातार मुक्तिधाम में शवों के पहुंचने की संख्या में कमी आ रही है और अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं.