ETV Bharat / state

Cleanest City Indore: भारत पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की शीर्ष रैंक पर उठाई उंगली, महापौर ने दी चेतावनी - इंदौर की शीर्ष रैंक पर उठाई उंगली

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की शीर्ष रैंक आने पर भारत पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर की टिप्पणी पर विवाद गहरा गया है. ग्रोवर के खिलाफ इंदौर मेयर ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि ग्रोवर ने कथित रूप से बयान दिया कि ये सर्वेक्षण खरीदा गया है.

Cleanest City Indore
स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की शीर्ष रैंक पर उठाई उंगली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 4:31 PM IST

इंदौर (Agency, PTI)। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार धाक जमाए हुए है. इंदौर ने लगातार छह साल देश में स्वच्छता सर्वे में पहला स्थान हासिल किया. इस मामले में पीएम मोदी व सीएम शिवराज सहित कई हस्तियां इंदौर की सराहना कर चुकी है. इंदौर के नागरिक भी इस उपलब्धि पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं, पहली बार इस सर्वे पर उंगली उठाई गई है. भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की शीर्ष रैंक पर टिप्पणी कर रहे हैं.

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी : भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर का कथित दावा है कि सर्वेक्षण "खरीदा" गया है. ग्रोवर के इस बयान के बाद इंदौर के लोगों में आक्रोश है. इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस अपमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रोवर का ये बयान इंदौर व मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश का अपमान है. इंदौर शहर लगातार छह साल से केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण में शीर्ष पर बना हुआ है. इसलिए कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. ग्रोवर को इंदौर आकर देखना चाहिए कि ये शहर शीर्ष पर क्यों आ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये कहा वीडियो में : बता दें कि ग्रोवर को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "देखिए, एक अवधारणा है - गैलरी में खेलना, यानी आप जहां भी जाएं, इसकी प्रशंसा करें और कहें कि मैंने इतना अच्छा शहर कभी नहीं देखा. अब समस्या मेरे साथ है." वह यह कि तीन-चार साल से सुन रहे हूं इंदौर सबसे साफ शहर है. आपने सर्वे खरीद लिया है. यह तो साधारण सी बात है.'' हालांकि, उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि वह यह नहीं कह रहे थे कि इंदौर में गंदगी है. उनका मतलब था कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं.

इंदौर (Agency, PTI)। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार धाक जमाए हुए है. इंदौर ने लगातार छह साल देश में स्वच्छता सर्वे में पहला स्थान हासिल किया. इस मामले में पीएम मोदी व सीएम शिवराज सहित कई हस्तियां इंदौर की सराहना कर चुकी है. इंदौर के नागरिक भी इस उपलब्धि पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं, पहली बार इस सर्वे पर उंगली उठाई गई है. भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की शीर्ष रैंक पर टिप्पणी कर रहे हैं.

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी : भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर का कथित दावा है कि सर्वेक्षण "खरीदा" गया है. ग्रोवर के इस बयान के बाद इंदौर के लोगों में आक्रोश है. इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस अपमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रोवर का ये बयान इंदौर व मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश का अपमान है. इंदौर शहर लगातार छह साल से केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण में शीर्ष पर बना हुआ है. इसलिए कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. ग्रोवर को इंदौर आकर देखना चाहिए कि ये शहर शीर्ष पर क्यों आ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये कहा वीडियो में : बता दें कि ग्रोवर को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "देखिए, एक अवधारणा है - गैलरी में खेलना, यानी आप जहां भी जाएं, इसकी प्रशंसा करें और कहें कि मैंने इतना अच्छा शहर कभी नहीं देखा. अब समस्या मेरे साथ है." वह यह कि तीन-चार साल से सुन रहे हूं इंदौर सबसे साफ शहर है. आपने सर्वे खरीद लिया है. यह तो साधारण सी बात है.'' हालांकि, उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि वह यह नहीं कह रहे थे कि इंदौर में गंदगी है. उनका मतलब था कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.