इंदौर। शहर के पाटनीपुरा चौराहे पर पिछले दिनों कमलनाथ को लेकर विवादित पोस्टर लगाए गए थे. इस मामले को लेकर एमआईजी थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. विवादित पोस्टर लगने की जानकारी जब कांग्रेस नेताओं को लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. इसके साथ ही एसएसटी की टीम ने इस मामल में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके बाद एमआईजी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. MP Poster War
किसके कहने पर लगे पोस्टर : प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी बीजेपी नेता के कहने पर इन पोस्टर को छापा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि पिछले दिनों क्षेत्र में विवादित पोस्टर लगा था. इस मामले में प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, शहर के पत्नी पुरा चौराहे पर मध्य प्रदेश युवा मंच द्वारा लगाए गए एक कथित पोस्ट पर भी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने पाटनीपुरा चौराहे पर घेराव किया. इस मामले में निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की गई है. MP Poster War
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया घेराव : किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य चौराहे पर कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर सवाल पूछते हुए पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्ट में लिखा हुआ था कि रॉ ऑफीसर जीबी एस सिद्धू की किताब के अनुसार कौन सा नेता पंजाब में आतंकवादियों को फंडिंग करता था. इस पोस्ट में सवाल के जवाब में जो विकल्प दिए गए, उसमें कमलनाथ, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के नाम दिए गए हैं. रात होते ही यह पोस्टर कांग्रेस के संज्ञान में आया तो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी चिंटू चौकसे के कार्यकर्ता पाटनीपुरा चौराहे पर घेराव करने पहुंच गए. MP Poster War