ETV Bharat / state

IIT इंदौर के परिसर में शुरू होगा निर्माण कार्य, प्रशासन ने दी अनुमति - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर

इंदौर में तीसरे चरण के लॉक डाउन के दौरान भी आईआईटी में वर्तमान में कई निर्माण कार्य जारी है, जिसकी अनुमति प्रशासन ने दे दी है. इस दौरान कोरोना रोकथाम संबंधित सभी निर्देशों का विशेष तौर पर पालन करना अनिवार्य होगा.

Construction work will start in the campus of IIT Indore
IIT इंदौर के परिसर में शुरू होगा निर्माण कार्य
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:31 PM IST

इंदौर। देशभर में लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य सहित कई कामों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं वर्तमान में तीसरे चरण में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है और देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार इंदौर आईआईटी में वर्तमान में कई निर्माण कार्य जारी हैं. लॉकडाउन के चलते सभी निर्माण कार्य लंबे समय से बंद हैं.

वहीं अब प्रशासन ने इन्हें कार्य करने की अनुमति दे दी है और ये अनुमति पूर्व में स्वीकृत और जारी कामों के लिए दी गई है, इसके दौरान कोरोना रोकथाम संबंधित सभी निर्देशों का विशेष तौर पर पालन करना अनिवार्य होगा.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर के सिमरोल स्थित परिसर में वर्तमान में भवन निर्माण सहित कई निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी काम बंद कर दिए गए थे और शैक्षणिक संस्थान होने के साथ-साथ शहर से दूर होने के चलते प्रशासन ने अब आईआईटी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की है, ये अनुमति विभिन्न शर्तों के आधार पर दी गई है. जिसमें निर्माण कार्य के दौरान नगर निगम सीमा में निवास करने वाले श्रमिकों को यहां काम करने की अनुमति नहीं होगी. कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को किए जाने के साथ-साथ शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.

इसके साथ ही आईआईटी में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान श्रमिकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं इन्हें सेंट्रल जेल का उपयोग करना होगा, मास्क, सैनिटाइजर ग्लव्स उपलब्ध कराने की जवाबदारी निर्माण कार्य के ठेकेदार की होगी.

इंदौर। देशभर में लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य सहित कई कामों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं वर्तमान में तीसरे चरण में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है और देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार इंदौर आईआईटी में वर्तमान में कई निर्माण कार्य जारी हैं. लॉकडाउन के चलते सभी निर्माण कार्य लंबे समय से बंद हैं.

वहीं अब प्रशासन ने इन्हें कार्य करने की अनुमति दे दी है और ये अनुमति पूर्व में स्वीकृत और जारी कामों के लिए दी गई है, इसके दौरान कोरोना रोकथाम संबंधित सभी निर्देशों का विशेष तौर पर पालन करना अनिवार्य होगा.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर के सिमरोल स्थित परिसर में वर्तमान में भवन निर्माण सहित कई निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी काम बंद कर दिए गए थे और शैक्षणिक संस्थान होने के साथ-साथ शहर से दूर होने के चलते प्रशासन ने अब आईआईटी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की है, ये अनुमति विभिन्न शर्तों के आधार पर दी गई है. जिसमें निर्माण कार्य के दौरान नगर निगम सीमा में निवास करने वाले श्रमिकों को यहां काम करने की अनुमति नहीं होगी. कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को किए जाने के साथ-साथ शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.

इसके साथ ही आईआईटी में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान श्रमिकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं इन्हें सेंट्रल जेल का उपयोग करना होगा, मास्क, सैनिटाइजर ग्लव्स उपलब्ध कराने की जवाबदारी निर्माण कार्य के ठेकेदार की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.