इंदौर। पलासिया चौराहे पर बन रहे पुलिस कंट्रोल रूम के निर्माण का काम पूरा हो गया है. करोड़ों रुपए की लागत से तैयार इस कंट्रोल रूम में तमाम आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं, जो आरोपी को पकड़ने में मददगार साबित होंगे.
पलासिया में हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है. वर्तमान में रीगल चौराहे पर चल रहा कंट्रोल रूम आगामी दिनों में नवनिर्मित कंट्रोल रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसका शुभारंभ जल्दी किया जाएगा और कई विभागों को भी इस पुलिस कंट्रोल रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
शहर की निगरानी करने के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए एक रूम भी बनाया गया है, जिनके माध्यम से पूरे शहर पर आराम से निगाह भी रखी जा सकती है. वहीं किसी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जिस जगह पर फरार होना चाहेगा, उसकी जीपीआरएस लोकेशन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से निकाली जा सकती है. इस तरह के भी अत्याधुनिक उपकरण इस हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे.