इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब सैलानियों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है. जिसके चलते संग्रहालय में बड़ा फिश एक्वेरियम बनाने की तैयारी है. जो टनल के रूप में तैयार किया जाएगा. इस फिश टनल में अंदर जाकर सैलानी सुंदर मछलियों को निहार सकेंगे. इस नई व्यवस्था के लिए जू प्रबंधन ने कार्य योजना तैयार कर ली है. जिसके लिए करीब 4 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.
चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके चलते एक विशेष दल ने चिड़ियाघर का दौरा भी किया था. जिसने इसे तैयार करने की संभावनाएं देखी हैं.
बता दें कि बीते दिनों यहां आने वाले सैलानियों को स्नेक हाउस की एक सौगात दी गई थी. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.