इंदौर। देश भर में उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस ने भाजपा सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौन व्रत रखकर हाथरस की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया.
इंदौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गीता भवन चौराहे पर मौन धरना दिया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद भाजपा नेता और प्रधानमंत्री ने मौन धारण कर रखा है, जिसके खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में जुटी महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में भाजपा सरकारों का मौन दुर्भाग्यपूर्ण है. लिहाजा जब तक घटना के आरोपियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई घटना को लेकर अब प्रधानमंत्री समेत स्मृति ईरानी को भी चूड़ियां भेजी जाएंगी, जिन्होंने इतनी बड़ी घटना पर भी खेद व्यक्त करना जरूरी नहीं समझा है.