इंदौर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती के अवसर पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत में यहां पर जीतू पटवारी ने कहा कि अब हम प्रदेश में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि चुनाव में हमने अपनी बात कही थी, और लोकतंत्र में जो जीता है. वही सिकंदर होता है, जनता ने बीजेपी को मत दिया है, और अब हमारा दायित्व है कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. उनका कहना है कि इसे हम अच्छे से पूरा करेंगे. वहीं इंदौर की सांवेर विधानसभा को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सांवेर में हमने बहुत ताकत से काम किया, लेकिन जनता ने तुलसी सिलावट को अवसर दिया. जिसके लिए मैं उन्हें बधाई भी देता हूं, हम भी उन्हें सांवेर के विकास के लिए सहयोग करेंगे.
बराक ओबामा की किताब पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए जीतू पटवारी
बराक ओबामा की किताब में राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर जीतू पटवारी बयान देने से बचते हुए नजर आए. राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में अभी कई प्रकार के मुद्दे चल रहे हैं. बेरोजगारी, आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों पर सरकार ने जो कहा है उस पर उन्हें काम करना चाहिए और इस पर ध्यान भी देना चाहिए. जिसके लिए कांग्रेस पार्टी भी सरकार का साथ देगी.
बराक ओबामा के द्वारा लिखी गई किताब में राहुल गांधी का जिक्र भी किया गया है. जिसमें राहुल गांधी को नेता बताया गया है लेकिन उन्हें अनुभव की कमी बताई गई है, इसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर वार कर रही है.