ETV Bharat / state

इंदौर में लिफ्ट गिरने मामले में कांग्रेस ने सुरक्षा पर उठाये सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की तबीयत देखने गए थे लेकिन लिफ्ट में जाते समय वह गिर गई. इस घटना को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और अस्पताल पर सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे हैं.

Narendra Saluja raised questions on security
नरेंद्र सलूजा ने सुरक्षा पर उठाये सवाल
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 10:59 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल को देखने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान जब सभी लोग ऊपर जा रहे थे तभी ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट तलघर में गिर गई. इस घठना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की तबीयत देखने जाते के समय लिफ्ट के गिर गई. इस घटना को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

लापरवाही और सुरक्षा चूक पर उठाए सवाल

Twitter of CM Shivraj
सीएम शिवराज का टवीट

बाल-बाल बचे कमलनाथ, इंदौर के DNS हॉस्पिटल में ओवरलोडिंग से गिरी लिफ्ट

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना पर यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक मानते हुए कहा कि इसकी जांच करने सहित अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई होने करने की मांग की. इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए, तभी लिफ़्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएं का गुबार भरा गया.

लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औजार ढूंढकर लिफ्ट का लॉक खोला गया. फिलहाल कमलनाथ सहित सभी नेता सुरक्षित है लेकिन यह सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. अस्पताल प्रबंधन पर भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल को देखने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान जब सभी लोग ऊपर जा रहे थे तभी ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट तलघर में गिर गई. इस घठना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की तबीयत देखने जाते के समय लिफ्ट के गिर गई. इस घटना को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

लापरवाही और सुरक्षा चूक पर उठाए सवाल

Twitter of CM Shivraj
सीएम शिवराज का टवीट

बाल-बाल बचे कमलनाथ, इंदौर के DNS हॉस्पिटल में ओवरलोडिंग से गिरी लिफ्ट

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना पर यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक मानते हुए कहा कि इसकी जांच करने सहित अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई होने करने की मांग की. इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए, तभी लिफ़्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएं का गुबार भरा गया.

लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औजार ढूंढकर लिफ्ट का लॉक खोला गया. फिलहाल कमलनाथ सहित सभी नेता सुरक्षित है लेकिन यह सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. अस्पताल प्रबंधन पर भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Feb 21, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.