इंदौर। अतिवृष्टि के कारण वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकार ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर बीजेपी सांसदों का घेराव शुरू कर दिया है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के घर घंटे बजाकर उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस बल ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने नहीं दिया.
छिंदवाड़ा को छोड़कर शेष सभी सीटों पर बीजेपी सांसदों के होने के बावजूद मध्य प्रदेश को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की योजनाओं से संचालित जनहितैषी योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं, लेकिन बीजेपी सांसद इस मामले में मौन क्यों है.
कांग्रेस की माने तो बीजेपी सांसद जन हितैषी मुद्दों पर कुंभकरण की नींद सो रहे हैं, लिहाजा कांग्रेस ने सांसदों को नींद से जगाना शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने और काले गुब्बारे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.