ETV Bharat / state

टैक्स में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस विधायक ने निकाली पदयात्रा - कांग्रेस विधायक

इंदौर नगर निगम के कई मदों में बढ़ोतरी करने के फैसले के बाद कांग्रेस विरोध में सड़क पर उतर आई. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पैदल यात्रा निकालकर इस फैसले का विरोध जताया. इस यात्रा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेस के कई नेता नेता शामिल हुए.

नगर निगम के कर में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस विधायक ने निकाली पदयात्रा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:40 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने संपत्तिकर, जलकर और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के शुल्क में बढ़ोतरी की है उसको लेकर आम जनता के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया. आज इसी कड़ी में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और शहर में पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान विधायक संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यदि निगम के द्वारा टैक्स वसूली की राशि को कम नहीं किया गया तो आगे चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन होगा और भूख हड़ताल भी की जाएगी.

विधायक संजय शुक्ला ने बड़ा गणपति चौराहा से एक यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए परदेसीपुरा चौराहे पर खत्म हुई. इस दौरान यात्रा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित विधायक संजय शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेता शामिल हुए. उन्होंने जमकर इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी को जमकर कोसा.


विधायक ने की घोषणा चरणबद्ध तरीके से होगा प्रदर्शन
क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विरोध के बाद भी इंदौर नगर निगम में बढ़े हुए टैक्स की राशि को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल भी की जाएगी. इसी के साथ रोज शाम को घर के बाहर एक मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. विधायक संजय शुक्ला ने कहा जिस तरह से विधायक बीजेपी से जीते हैं, सत्ता में काबिज हैं, वह जनता की समस्या से दूर भाग रहे हैं और अधिकारियों के लगाए गए टैक्स का विरोध नहीं कर रहे हैं. यदि बीजेपी के विधायक और सांसद को जनता से हमदर्दी है तो वह नगर निगम के टैक्स का विरोध करें और सड़कों पर उतरे.

नगर निगम की बेरहमी पर सीएम खफा! उपायुक्त सहित तीन पर गिरी गाज

इंदौर। नगर निगम ने संपत्तिकर, जलकर और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के शुल्क में बढ़ोतरी की है उसको लेकर आम जनता के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया. आज इसी कड़ी में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और शहर में पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान विधायक संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यदि निगम के द्वारा टैक्स वसूली की राशि को कम नहीं किया गया तो आगे चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन होगा और भूख हड़ताल भी की जाएगी.

विधायक संजय शुक्ला ने बड़ा गणपति चौराहा से एक यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए परदेसीपुरा चौराहे पर खत्म हुई. इस दौरान यात्रा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित विधायक संजय शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेता शामिल हुए. उन्होंने जमकर इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी को जमकर कोसा.


विधायक ने की घोषणा चरणबद्ध तरीके से होगा प्रदर्शन
क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विरोध के बाद भी इंदौर नगर निगम में बढ़े हुए टैक्स की राशि को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल भी की जाएगी. इसी के साथ रोज शाम को घर के बाहर एक मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. विधायक संजय शुक्ला ने कहा जिस तरह से विधायक बीजेपी से जीते हैं, सत्ता में काबिज हैं, वह जनता की समस्या से दूर भाग रहे हैं और अधिकारियों के लगाए गए टैक्स का विरोध नहीं कर रहे हैं. यदि बीजेपी के विधायक और सांसद को जनता से हमदर्दी है तो वह नगर निगम के टैक्स का विरोध करें और सड़कों पर उतरे.

नगर निगम की बेरहमी पर सीएम खफा! उपायुक्त सहित तीन पर गिरी गाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.