ETV Bharat / state

Remdesivir case: कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट से मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : May 19, 2021, 1:10 PM IST

Updated : May 19, 2021, 2:30 PM IST

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ढेरों आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफा देने मांग की है.

Remadecevir case
मंत्री तुलसी सिलावट- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों जिला स्वास्थ्य अधिकारी के ड्राइवर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं कल आरोपी पुनीत अग्रवाल ने मीडिया के सामने यह बात कही थी कि उसने इंजेक्शन मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से खरीदा था. फिलहाल जैसे ही यह पूरा मामला सामने आया. उसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कई तरह के आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने मांग की है.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

इस्तीफा दें तुलसी सिलावट

रेमडेसिविर के मामले में पकड़े गए आरोपी पुनीत अग्रवाल ने मंत्री तुलसी सिलावट के पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का नाम लिया था और बताया था कि उसी के माध्यम से उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं. फिलहाल जैसे ही मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम इस पूरे मामले में सामने आया तो उस पर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले मंत्री तुलसी सिलावट से इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर आ कर पूरे मामले की जांच की मांग की है. विधायक संजय शुक्ला ने तो यहां तक कह दिया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए, साथ ही मंत्री का इस्तीफा भी इस पूरे मामले में ले लेना चाहिए.

Remadecevir case
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

सिंधिया पर इंजेक्शन बेचने का आरोप

संजय शुक्ला ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों 10000 इंजेक्शन मंत्री के वहां भेजे थे. लेकिन मंत्री और उनके परिवार के द्वारा उन 10000 इंजेक्शन को बेच दिया गया और करोड़ों अरबों रुपए कमाए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की भी जांच होनी चाहिए. विधायक संजय शुक्ला मंत्री पर आरोप लगाते लगाते अपनी जुबान पर भी काबू नहीं कर पाए, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम बिना लिए उन पर 10 हजार इंजेक्शन लेने के आरोप लगाया है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस पूरे मामले में किस तरह से कांग्रेस प्रभारी मंत्री पर हमला करती है.

समय आने पर कोर्ट में पेश करुंगा सबूत- कांग्रेस विधायक

विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि उनके पास प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनके परिवार के द्वारा किस तरह से इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है, उसके पास पुख्ता सबूत है और समय आने पर वह इन सबूतों को कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे. वहीं इस पूरे मामले में पिछले दिनों भी विधायक संजय शुक्ला ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के लड़के, चिंटू सिलावट पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसको देखते हुए चिंटू सिलावट ने विधायक को नोटिस देने की बात की थी. लेकिन अब विधायक ने चिंटू सिलावट पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब किस पर मानहानि का नोटिस करोगे और कितने करोड़ रुपए का करोंगे.

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

थाना प्रभारी को हटा सकते हैं मंत्री तुलसी सिलावट- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने तो प्रभारी मंत्री पर यह भी आरोप लगाए कि अब जैसे ही यह पूरा मामला सामने आया है तो विजय नगर थाना प्रभारी को भी इस पूरे मामले में लाइन अटैच किया जा सकता है. क्योंकि पूर्व में जिस तरह से एक गैंगरेप के आरोपी पर सदर बाजार थाना प्रभारी ने प्रकरण दर्ज किया था तो बीजेपी के नेताओं ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच करवा दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में भी यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिस तरह से आरोपी ने बेखौफ होकर मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का जिक्र किया है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

सीएम शिवराज पर भी निशाना

कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जमकर घेरा. उन्होंने कहना कि जिस तरह से मुख्यमंत्री इंदौर शहर को सपनों का शहर कहते हैं लेकिन इंदौर में जिस तरह से उनके प्रभारी मंत्री और प्रशासन के द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है. उसकी सुध लेने वह नहीं आ रहा है. वही जिस तरह से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा होना है उसको लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा एक तरफ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर को सपनों का शहर कह रहे हैं लेकिन वह यहां पर 2 मिनट भी रुकना नहीं चाहते और सीधे उज्जैन जाने की बात कर रहे हैं.

इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों जिला स्वास्थ्य अधिकारी के ड्राइवर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं कल आरोपी पुनीत अग्रवाल ने मीडिया के सामने यह बात कही थी कि उसने इंजेक्शन मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से खरीदा था. फिलहाल जैसे ही यह पूरा मामला सामने आया. उसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कई तरह के आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने मांग की है.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

इस्तीफा दें तुलसी सिलावट

रेमडेसिविर के मामले में पकड़े गए आरोपी पुनीत अग्रवाल ने मंत्री तुलसी सिलावट के पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का नाम लिया था और बताया था कि उसी के माध्यम से उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं. फिलहाल जैसे ही मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम इस पूरे मामले में सामने आया तो उस पर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले मंत्री तुलसी सिलावट से इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर आ कर पूरे मामले की जांच की मांग की है. विधायक संजय शुक्ला ने तो यहां तक कह दिया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए, साथ ही मंत्री का इस्तीफा भी इस पूरे मामले में ले लेना चाहिए.

Remadecevir case
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

सिंधिया पर इंजेक्शन बेचने का आरोप

संजय शुक्ला ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों 10000 इंजेक्शन मंत्री के वहां भेजे थे. लेकिन मंत्री और उनके परिवार के द्वारा उन 10000 इंजेक्शन को बेच दिया गया और करोड़ों अरबों रुपए कमाए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की भी जांच होनी चाहिए. विधायक संजय शुक्ला मंत्री पर आरोप लगाते लगाते अपनी जुबान पर भी काबू नहीं कर पाए, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम बिना लिए उन पर 10 हजार इंजेक्शन लेने के आरोप लगाया है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस पूरे मामले में किस तरह से कांग्रेस प्रभारी मंत्री पर हमला करती है.

समय आने पर कोर्ट में पेश करुंगा सबूत- कांग्रेस विधायक

विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि उनके पास प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनके परिवार के द्वारा किस तरह से इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है, उसके पास पुख्ता सबूत है और समय आने पर वह इन सबूतों को कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे. वहीं इस पूरे मामले में पिछले दिनों भी विधायक संजय शुक्ला ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के लड़के, चिंटू सिलावट पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसको देखते हुए चिंटू सिलावट ने विधायक को नोटिस देने की बात की थी. लेकिन अब विधायक ने चिंटू सिलावट पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब किस पर मानहानि का नोटिस करोगे और कितने करोड़ रुपए का करोंगे.

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

थाना प्रभारी को हटा सकते हैं मंत्री तुलसी सिलावट- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने तो प्रभारी मंत्री पर यह भी आरोप लगाए कि अब जैसे ही यह पूरा मामला सामने आया है तो विजय नगर थाना प्रभारी को भी इस पूरे मामले में लाइन अटैच किया जा सकता है. क्योंकि पूर्व में जिस तरह से एक गैंगरेप के आरोपी पर सदर बाजार थाना प्रभारी ने प्रकरण दर्ज किया था तो बीजेपी के नेताओं ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच करवा दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में भी यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिस तरह से आरोपी ने बेखौफ होकर मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का जिक्र किया है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

सीएम शिवराज पर भी निशाना

कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जमकर घेरा. उन्होंने कहना कि जिस तरह से मुख्यमंत्री इंदौर शहर को सपनों का शहर कहते हैं लेकिन इंदौर में जिस तरह से उनके प्रभारी मंत्री और प्रशासन के द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है. उसकी सुध लेने वह नहीं आ रहा है. वही जिस तरह से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा होना है उसको लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा एक तरफ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर को सपनों का शहर कह रहे हैं लेकिन वह यहां पर 2 मिनट भी रुकना नहीं चाहते और सीधे उज्जैन जाने की बात कर रहे हैं.

Last Updated : May 19, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.