इंदौर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी के वायरल ऑडियो के मामले में कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, श्रेष्ठा जोशी ने उज्जैन मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह चौहान को अपशब्द कहे थे, वो अब लापता हैं और उनकी हत्या की भी आशंका कांग्रेस नेताओं जताई है.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने लाखन चौहान का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में लाखन चौहान कह रहे है कि, पद से हटाया जाने के बाद उसे श्रेष्ठा जोशी ने उज्जैन पहुंच कर धमकाया और उनसे जबरन माफी मांगते हुए वीडियो बनवाया. यादव ने कहा कि इसमें श्रेष्ठा जोशी के साथ भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हैं. वीडियो जारी होने के बाद से लाखन चौहान लापता हैं.
राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि, पहले श्रेष्ठा जोशी ने दलित समाज के लाखन चौहान को अपशब्द कहे और बाद में जब कांग्रेस के दबाव में भाजपा ने कार्रवाई की, तो लाखन को धमकाकर उसे लापता कर दिया गया. राकेश ने लाखन की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. हालांकि अभी तक पुलिस में लाखन के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, लाखन की तलाश के लिए बीजेपी नेताओं के साथ ही कांग्रेस नेता भी प्रयास कर रहे हैं.