इंदौर। टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस आरोपी जिग्नेश के विभिन्न बैंक अकाउंट की जांच में भी जुटी हुई है. क्राइम ब्रांच इस संबंध में गुजरात व अन्य प्रदेशों में भी जांच कर रही है.
टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. पुलिस पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं मामला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता भी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.
आरोपी जिग्नेश से पूछताछ के दौरान कई तरह के राज भी पुलिस के सामने आए हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच को आरोपी के पास से एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. उसके बाद से ही क्राइम ब्रांच आरोपी के बैंक अकाउंटों को भी खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी का ये आंकड़ा कई करोड़ों में जा सकता है.