इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज शहर में कोरोना वायरस को रोकने और उसके बचाव के लिए कार्य कर रही टीमों से बातचीत की. इस दौरान कलेक्टर ने रैपिड रिस्पांस टीम का मनोबल भी बढ़ाया. साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त न करने की बात भी कही.
शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण को रोकने और उससे बचाव के लिए काम कर ही टीम से बातचीत की.
कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्तर पर बेहतरीन काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में अगर कोई लापरवाही की जाती तो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. कलेक्टर ने डॉक्टर्स को सैम्पलिंग का काम गंभीरता से करने की बात कही है. कलेक्टर मनीष सिंह खुद रैपिड रिस्पांस टीम पर निगरानी रख रहे हैं. सभी जगह से फीडबैक भी ले रहे हैं. वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने तमाम अमले को दिलासा भी दिलाया की किसी भी समस्या में वे उनके साथ खड़े हैं.