इंदौर। कोविड वैक्सिनेशन की अंतिम चरण की तैयारियों के पहले आज शहर में टीकाकरण का ड्राई रन किया गया. 4 अस्पतालों में जिला प्रशासन की निगरानी में इस प्रकिया का रिहर्सल हुआ. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह खुद डेमो के बतौर मरीज बनकर वैक्सीन लगाते हुए नजर आए.
दरअसल, आज सुबह 8:30 बजे एबीडी के माध्यम से शहर के चार अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचाया गया. इसके बाद 9 बजे से 11 बजे के बीच टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जहां 25 चयनित लाभार्थियों को बारी-बारी से टीके लगाए गए. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह भी टीका लगाते नजर हुए आए.
टीका लगवाने के बाद सभी को ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट के लिए बिठाया गया. वहीं प्रत्येक सत्र में एक मेडिकल ऑफिसर को सुपर विजन की जिम्मेदारी सौंपी गई. गौरतलब है कि, शहर में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. इसे लेकर आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.