जबलपुर : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने एक प्रवचन के दौरान कथित रूप से एक महिला के सवाल के जवाब में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप लगाया है. इससे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में भारी रोष है.
आदिवासी महिला ने धीरेंद्र शास्त्री से क्या कहा
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री और आदिवासी महिला के बीच के प्रश्न उत्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में महिला ने बताया "वह मंडला की रहने वाली है. मंडला और डिंडोरी के आसपास आदिवासी समुदाय रामचरितमानस को नहीं मान रहे हैं. बल्कि कुछ जगहों पर इन धार्मिक ग्रंथों के साथ गलत सलूक किया जा रहा है." आरोप है "गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हिंदू धर्म के खिलाफ प्रचार प्रसार कर रही है और हिंदू धर्म की पूजा पद्धतियों की अपेक्षा अपनी खुद की पूजा पद्धतियां विकसित कर रही हैं."
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता पर आरोप
आदिवासी महिला ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता हीरा सिंह मरकाम पर भी आरोप लगाए. महिला के सवालों के जवाब देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "यह बहुत आपत्तिजनक है और वे आदिवासी इलाकों में एक आंदोलन चलाना चाहते हैं, ताकि दोबारा लोग हिंदू धर्म की मान्यताओं को मानना शुरू करें." उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर आरोप लगाया "विदेश से पैसा मिल रहा है. इसलिए वह हिंदू विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं."
- महाकुंभ से लौटे बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री अगले मिशन में जुटे, भगदड़ पर क्या बोले?
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अनूठे अंदाज में दिया आस्ट्रेलिया के भक्तों को निमंत्रण
महिला के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस की मांग
इस मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता राधेश्याम काकोड़िया ने आरोप लगाने वाली महिला और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच हुई इस वार्तालाप को आपत्तिजनक बताते हुए मांग की है "इन दोनों के खिलाफ प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करना चाहिए. संविधान किसी को जबरन किसी की पूजा पद्धति पालन करने के लिए नहीं कह सकता. मंडला और डिंडोरी में जहां भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मजबूत स्थिति में है, उसके खिलाफ आंदोलन की साजिश हो रही है."