ETV Bharat / state

इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सीएम करेंगे शुभारंभ, अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा इलाज - इंदौर न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के पहले शासकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का 27 अगस्त को शुभारंभ करेंगे. इंदौर का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

indore
इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सीएम करेंगे शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:26 AM IST

इंदौर। शहर में मध्यम और सामान्य वर्ग के गरीब मरीजों के लिए तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज होगा. 237 करोड़ की लागत से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए, 550 बिस्तरों के अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को करेंगे.

तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री

स्वास्थ्य के अधिकार के तहत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इस तरह के अस्पताल स्वीकृत हुए थे, जिसमें इंदौर में 550 बिस्तरों वाले अस्पताल का काम अब पूरा हो गया है. प्राथमिक तौर पर ये अस्पताल गरीब जरूरतमंदों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन अस्पताल का निर्माण पूर्ण होने तक कोरोना की महामारी की चुनौतियों के चलते अब इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है, हालांकि कोशिश यही है कि कोरोना मरीजों के इलाज के बाद ये सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिहाज से आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा.

इंदौर का पहला अत्याधुनिक शासकीय अस्पताल

इंदौर का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें 6 आईसीयू, 10 ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध होंगे. अस्पताल में नेफ्रोलॉजी यूरोलॉजी, हृदय शल्यक्रिया, बायपास हृदय रोग संबंधी अन्य उपचार किए जा सकेंगे. इसके अलावा न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी आदि की विशेष व्यवस्था रहेगी. यहां ऑर्गन ट्रांसप्लांट की भी सुविधा होगी. अस्पताल में लाइब्रेरी, क्लासरूम, कैंटीन, कैफेटेरिया भी होंगे. 237 करोड़ के इस अस्पताल में हॉस्पिटल के सिविल वर्क में लगभग 140 करोड़ रुपए और उपकरण और अन्य सुविधाओं के विकास में 66 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. शेष राशि अन्य कार्यों में खर्च हुई है.

इंदौर। शहर में मध्यम और सामान्य वर्ग के गरीब मरीजों के लिए तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज होगा. 237 करोड़ की लागत से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए, 550 बिस्तरों के अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को करेंगे.

तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री

स्वास्थ्य के अधिकार के तहत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इस तरह के अस्पताल स्वीकृत हुए थे, जिसमें इंदौर में 550 बिस्तरों वाले अस्पताल का काम अब पूरा हो गया है. प्राथमिक तौर पर ये अस्पताल गरीब जरूरतमंदों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन अस्पताल का निर्माण पूर्ण होने तक कोरोना की महामारी की चुनौतियों के चलते अब इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है, हालांकि कोशिश यही है कि कोरोना मरीजों के इलाज के बाद ये सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिहाज से आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा.

इंदौर का पहला अत्याधुनिक शासकीय अस्पताल

इंदौर का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें 6 आईसीयू, 10 ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध होंगे. अस्पताल में नेफ्रोलॉजी यूरोलॉजी, हृदय शल्यक्रिया, बायपास हृदय रोग संबंधी अन्य उपचार किए जा सकेंगे. इसके अलावा न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी आदि की विशेष व्यवस्था रहेगी. यहां ऑर्गन ट्रांसप्लांट की भी सुविधा होगी. अस्पताल में लाइब्रेरी, क्लासरूम, कैंटीन, कैफेटेरिया भी होंगे. 237 करोड़ के इस अस्पताल में हॉस्पिटल के सिविल वर्क में लगभग 140 करोड़ रुपए और उपकरण और अन्य सुविधाओं के विकास में 66 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. शेष राशि अन्य कार्यों में खर्च हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.