ETV Bharat / state

शिवराज का 'पावरी' अंदाज: कहा, ये मै हूं, मेरी सरकार है और... - इंदौर चमेली अग्रवाल मेडिकल सेंटर लोकापर्ण

इंदौर में बीते दिन चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का लोकापर्ण करने पहुंचे सीएम शिवराज एक अलग अंदाज में दिखे. सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर फेसम 'पावरी गर्ल' के अंदाज में भू माफियाओं को चेतावनी दी.

cm shivraj speech
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 9:50 AM IST

इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते दिन चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ करने इंदौर पहुंचे थे. जहां सीएम शिवराज एक अलग ही अंदाज देखने मिला. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते वक्त सीएम शिवराज भी पाकिस्तान की 'पावरी गर्ल' के अंदाज में नजर आए.

ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और...

सीएम शिवराज ने पावरी गर्ल के अंदाज में भू माफियाओं को चेतावनी दी. सीएम ने कहा कि ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और देखो एमपी से भूमाफिया भाग रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के इतना कहते ही सभा में मौजूद लोग ठहाके लगाके हंसने लगे. सीएम ने भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश छोड़ दो वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो. बता दें शिवराज का पावरी गर्ल का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सीएम शिवराज का 'पावर गर्ल' अंदाज

चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण

मेडिकल सेंटर का लोकापर्ण करने इंदौर पहुंचे थे सीएम

बता दें प्रदेश के मेडिकल हब इंदौर में माधव सृष्टि समग्र स्वास्थ्य परियोजना के तहत चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा संघ के सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया.

'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड का खूब मजा ले रहे हैं भारतीय ब्रांड्स

पाकिस्तान की पावरी गर्ल सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड वायरल हो रहा है. पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसे देख कर यूजर्स हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. जंगल की आग की तरह यह वीडियो फैल कर मीम बन गया. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स तो इस मीम के खूब मजे ले रहे है, इस ट्रेंड में भारतीय ब्रांड्स भी गोते खा रहे हैं.

इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते दिन चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ करने इंदौर पहुंचे थे. जहां सीएम शिवराज एक अलग ही अंदाज देखने मिला. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते वक्त सीएम शिवराज भी पाकिस्तान की 'पावरी गर्ल' के अंदाज में नजर आए.

ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और...

सीएम शिवराज ने पावरी गर्ल के अंदाज में भू माफियाओं को चेतावनी दी. सीएम ने कहा कि ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और देखो एमपी से भूमाफिया भाग रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के इतना कहते ही सभा में मौजूद लोग ठहाके लगाके हंसने लगे. सीएम ने भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश छोड़ दो वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो. बता दें शिवराज का पावरी गर्ल का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सीएम शिवराज का 'पावर गर्ल' अंदाज

चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण

मेडिकल सेंटर का लोकापर्ण करने इंदौर पहुंचे थे सीएम

बता दें प्रदेश के मेडिकल हब इंदौर में माधव सृष्टि समग्र स्वास्थ्य परियोजना के तहत चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा संघ के सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया.

'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड का खूब मजा ले रहे हैं भारतीय ब्रांड्स

पाकिस्तान की पावरी गर्ल सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड वायरल हो रहा है. पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसे देख कर यूजर्स हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. जंगल की आग की तरह यह वीडियो फैल कर मीम बन गया. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स तो इस मीम के खूब मजे ले रहे है, इस ट्रेंड में भारतीय ब्रांड्स भी गोते खा रहे हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.