इंदौर। नगर निगम अब शौचालयों की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा, इसके लिए निगम ने 10 साल के लिए एजेंसियों को नियुक्त करने का टेंडर निकाला है. नगर निगम का मानना है कि इस तरह से शौचालयों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में मदद मिलेगी, जिससे निगम की बचत भी होगी, नगर निगम खुद के छोटे टैंकरों से शौचालयों की सफाई करता आया है.
देश में स्वच्छता के मामले में लगातार तीन बार से नंबर वन इंदौर ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई काम शुरू कर दिया है. इंदौर नगर निगम ने शौचालयों की साफ-सफाई के लिए बड़े टैंकरों की मदद लेना तय किया है. वर्तमान में नगर निगम छोटे टैंकरों की मदद से शौचालयों की सफाई करवाता है, लेकिन अब नगर निगम एजेंसियों को नियुक्त कर बड़े टैंकरों से आधुनिक मशीनों के जरिए शौचालयों की सफाई करेगा. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर दिया है.
निगम अधिकारियों का मानना है कि शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान शौचालयों का है, ऐसे में नियमित रूप से शौचालयों की साफ सफाई जरूरी है, निगम सफाई व्यवस्था में चौका लगाने की तैयारी कर रहा है, शहर में 500 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था निगम के लिए बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि नगर निगम अब सफाई व्यवस्था के लिए एजेंसियों को नियुक्त कर आधुनिक संसाधनों की खरीदी करने जा रहा है.