ETV Bharat / state

MP के कई महाविद्यालयों में शुरू हुआ CLC, मेरिट के आधार पर छात्रों को दिया जा रहा है प्रवेश

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:12 AM IST

शहर के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में कॉलेज लेवल काउंसलिंग सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया का अगला चरण आयोजित किया गया.प्रवेश प्रक्रिया के दौरान तत्काल छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन करके मेरिट सूची जारी की जा रही है. 10 नवंबर तक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.

INDORE
महाविद्यालय इंदौर

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते वर्तमान सत्र की प्रवेश प्रक्रिया काफी हद तक प्रभावित हुई थी. छात्रों को सुविधा देने के लिए लगातार उच्च शिक्षा विभाग कोशिश कर रहा है. प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कई चरणों में काउंसलिग कराई जा रही है. ताकि छात्रों को आसानी से प्रवेश मिल सके.

पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई गई थी. वहीं प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 30 फीसदी सीटों में भी वृद्धि की गई थी. सीटों में वृद्धि होने के बाद विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कई सीटें खाली रह गई जिस पर छात्रों को प्रवेश देने के लिए अब सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया कराई जा रही है.

कई महाविद्यालयों में शुरू हुआ CLC

आज से शुरू हुई कॉलेज लेवल काउंसलिंग प्रक्रिया
शहर के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में आज कॉलेज लेवल काउंसलिंग सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया का अगला चरण आयोजित किया गया. सीएलसी के माध्यम से छात्रों को खाली सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया की गई. सीएलसी के दौरान पूर्व में पंजीकृत छात्रों को दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में पहुंचना अनिवार्य किया गया था. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देने की प्रक्रिया महाविद्यालय द्वारा की जा रही है.

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार महाविद्यालय में खाली सीटों पर सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है. यह प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी की जा रही है. जिन छात्रों के नाम मेरिट पर आ रहे हैं उन्हें अपनी फीस भरकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा. जो छात्र 24 घंटे के भीतर फीस जमा नहीं करते हैं. वह आगामी समय में प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे उन छात्रों की सीट वेटिंग छात्रों को अलाट कर दी जाएगी

विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए बनाई अलग-अलग डेस्क

कॉलेज लेवल काउंसलिंग के दौरान छात्रों को समस्या न हो इसलिए प्रवेश के लिए विभिन्न विभागों की अलग-अलग डेस्क बनाई गई है, जिसमें विभाग के एचओडी सहित अन्य लोग छात्रों को प्रवेश देने का काम कर रहे हैंं. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान तत्काल छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन करके मेरिट सूची जारी की जा रही है 10 नवंबर तक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते वर्तमान सत्र की प्रवेश प्रक्रिया काफी हद तक प्रभावित हुई थी. छात्रों को सुविधा देने के लिए लगातार उच्च शिक्षा विभाग कोशिश कर रहा है. प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कई चरणों में काउंसलिग कराई जा रही है. ताकि छात्रों को आसानी से प्रवेश मिल सके.

पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई गई थी. वहीं प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 30 फीसदी सीटों में भी वृद्धि की गई थी. सीटों में वृद्धि होने के बाद विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कई सीटें खाली रह गई जिस पर छात्रों को प्रवेश देने के लिए अब सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया कराई जा रही है.

कई महाविद्यालयों में शुरू हुआ CLC

आज से शुरू हुई कॉलेज लेवल काउंसलिंग प्रक्रिया
शहर के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में आज कॉलेज लेवल काउंसलिंग सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया का अगला चरण आयोजित किया गया. सीएलसी के माध्यम से छात्रों को खाली सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया की गई. सीएलसी के दौरान पूर्व में पंजीकृत छात्रों को दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में पहुंचना अनिवार्य किया गया था. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देने की प्रक्रिया महाविद्यालय द्वारा की जा रही है.

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार महाविद्यालय में खाली सीटों पर सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है. यह प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी की जा रही है. जिन छात्रों के नाम मेरिट पर आ रहे हैं उन्हें अपनी फीस भरकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा. जो छात्र 24 घंटे के भीतर फीस जमा नहीं करते हैं. वह आगामी समय में प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे उन छात्रों की सीट वेटिंग छात्रों को अलाट कर दी जाएगी

विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए बनाई अलग-अलग डेस्क

कॉलेज लेवल काउंसलिंग के दौरान छात्रों को समस्या न हो इसलिए प्रवेश के लिए विभिन्न विभागों की अलग-अलग डेस्क बनाई गई है, जिसमें विभाग के एचओडी सहित अन्य लोग छात्रों को प्रवेश देने का काम कर रहे हैंं. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान तत्काल छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन करके मेरिट सूची जारी की जा रही है 10 नवंबर तक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.