इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में गांधीनगर थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संग्दिध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों ने गांधीनगर थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रर्दशन किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
रिजवान गांव के रहने वाले संजय टिपानिया को गांधीनगर थाने की पुलिस, चोरी के मामले में गिरफ्तार करके आई थाने लाई थी, लेकिन युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद अचानक उसकी मौत हो गई. लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव करने के बाद रास्ते पर चक्काजाम कर दिया. लोगों की भारी की भीड़ को देखते हुए थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा.
मौके पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आक्रोशित भीड़ से शांत रहने की अपील की. मंत्री पटवारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को राहत राशि के तौर पर 4 लाख दिए जाएंगे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने गांधीनगर टीआई नीता देरवाल समेत चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.