इंदौर। शहर के मिजाज, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से शहरवासियों को रूबरू कराने, चल पड़ी है सिटी वॉक. टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा सिटी वॉक फेस्टिवल की शहर में शुरुआत की गई है. ये फेस्टिवल 10 नवंबर तक चलेगा.
सिटी वॉक की शुरूआत बोलिया छतरी से राजवाड़ा वॉक के साथ हुई. वहीं अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बताया कि शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं लेकिन शहरवासियों को इसकी जानकारी नहीं है. इसी वजह से इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल ने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी देने के लिए सिटी वॉक फेस्टिवल की शुरुआत की है.
12 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए पंजीयन कराने वाले शहर के लोगों को पहले कई महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गई. बोलिया छतरी से शुरू हुई सिटी वॉक में कृष्णपुरा छतरी के साथ राजवाड़े का इतिहास, उसकी वास्तुकला और निर्माण के पीछे के उद्देश्य की जानकारी भी दी गई.
अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने आगे कहा कि लोगों को अपने शहर के इतिहास और पुरातत्व महत्व की जानकारी होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से सिटी वॉक फेस्टिवल की शुरुआत की गई है. सिटी वॉक फेस्टिवल हर शनिवार और रविवार को आयोजित होगा. आयोजन में वॉक अलग-अलग थीम पर रखी गई है, जिसमें फ़ूड वॉक, धार्मिक सिटी वॉक शामिल है.