इंदौर। मार्कशीट में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए महाविद्यालयों द्वारा अब मार्कशीट की सुरक्षा के लिए नवाचार किए जा रहे हैं. शहर के होलकर साइंस महाविद्यालय में मार्कशीट में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक नई शुरुआत की गई है. इस बार बच्चों जो को मार्कशीट मिलेगी वो बारकोड और फोटो वाली होगी. इतना हीं नहीं मार्कशीट आधार नंबर से भी लिंक होगी.
होलकर साइंस महाविद्यालय में बच्चों को बारकोड और फोटो वाली मार्कशीट जारी की जाएगी. ये मार्कशीट का फॉर्मेट विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कर लिया गया है. इसके लिए जनभागीदारी अध्यक्ष और कलेक्टर लोकेश जाटव से भी अनुमति ले ली गई है. ये मार्कशीट सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी. नवीनतम मार्कशीट में बारकोड के साथ-साथ परीक्षार्थी का फोटों भी लगा होगा. इसके अलावा पहली बार मार्कशीट को आधार नंबर से जोड़ा जाएगा.
प्राचार्य सुरेश सिलावट के बताया कि, फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह नवाचार किया जा रहा है. आए दिन बच्चों की फर्जी मार्कशीट सामने आती है. जिसको लेकर यह सुरक्षा की दृष्टि से कदम उठाया गया है. इससे पूर्व डिग्री में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बारकोड की व्यवस्था देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी लागू कर चुका है.