ETV Bharat / state

इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम इंदौर के अस्पताल में बने 11 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसी के साथ मुख्यमंत्री इंदौर के अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन भी करेंगे.

CM Shivraj will visit Indore on Saturday
शनिवार को इंदौर का दौरा करेंगे सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 1:55 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 2:33 AM IST

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए मचे संघर्ष के बाद इंदौर अब ऑक्सीजन उपलब्धता के लिहाज से आत्मनिर्भर होने जा रहा है. इस दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण और भूमि पूजन करने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री 3 जुलाई को इंदौर में सवा 11 करोड़ रुपए से अधिक लागत लागत से 11 अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इन प्लांट की क्षमता 23.34 टन ऑक्सीजन की है. साथ ही वे 25 अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन भी करेंगे.

आकाश विजयवर्गीय, विधायक

इन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण

अरविंदो अस्पतालइंडेक्स अस्पताल
सीएचएल अपोलो अस्पतालचेस्ट वार्ड अस्पताल
एमआरटीबी अस्पतालएमटीएच अस्पताल
पीसी सेठी अस्पतालसेवाकुंज अस्पताल
एसएमएस इनर्जी अस्पतालमेदांता अस्पताल
मध्यभारत अस्पताल महू
जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
  • मुख्यमंत्री इन 25 अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे भूमिपूजन
टू-केयर अस्पतालअरिहंत अस्पतालडीएनएस अस्पताल
गोकुलदास अस्पतालग्रेटर कैलाश अस्पताललाइफ केयर अस्पताल
इंदौर क्लाथ मार्केट अस्पतालअपोलो अस्पतालसुयश अस्पताल
शैल्बी अस्पतालविशेष जुपिटर अस्पतालएप्पल अस्पताल
यूनिक अस्पताललक्ष्मी मेमोरियल अस्पतालएमीनेंट अस्पताल
गीता भवन अस्पतालक्योर-वेल अस्पतालवर्मा यूनियन अस्पताल
एसएनजी अस्पतालसुपर स्पेशिलिटी अस्पतालसीएचसी देपालपुर
ईएसआई मॉडल अस्पतालईएसआई टीबी अस्पतालहुकुमचंद अस्पताल
सीएचसी सांवेरजिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
  • शहर में 135 टन ऑक्सीजन की खपत

इंदौर के 5 अस्पतालों में एक माह में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके है. यह सभी कार्य करने लगे है. इनमें बॉम्बे अस्पताल, सी-3 अस्पताल, सेंट फ्रांसिस अस्पताल, चोईथराम अस्पताल और आनंद अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट शामिल है. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में 95 टन ऑक्सीजन की वर्तमान उत्पादन क्षमता के साथ-साथ 135 टन ऑक्सीजन खपत क्षमता के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

इस कार्य के लिए 50 करोड़ रुपए की लागत से 135 टन ऑक्सीजन की लक्ष्य पूर्ति के लिए 10 शासकीय अस्पतालों और 31 निजी अस्पतालों में 60.80 टन क्षमता और 50 करोड़ रुपए की लागत के कुल 41 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है. जिसमें से आज 11.35 करोड़ रुपए लागत और 23.34 टन क्षमता के 11 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हो रहा है.

  • विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लिया जायजा

इंदौर विधानसभा 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपनी विधानसभा सभा स्थित पीसी सेठी अस्पताल पहुंचे. यहां पर विधायक विजयवर्गीय ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर विधायक ने बताया कि पीसी सेठी अस्पताल में सामान्य बेड की क्षमता 100 बेड से बढ़ाकर 250 और आईसीयू बेड 15 से बढ़ाकर 50 की गई. साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई.

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए मचे संघर्ष के बाद इंदौर अब ऑक्सीजन उपलब्धता के लिहाज से आत्मनिर्भर होने जा रहा है. इस दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण और भूमि पूजन करने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री 3 जुलाई को इंदौर में सवा 11 करोड़ रुपए से अधिक लागत लागत से 11 अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इन प्लांट की क्षमता 23.34 टन ऑक्सीजन की है. साथ ही वे 25 अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन भी करेंगे.

आकाश विजयवर्गीय, विधायक

इन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण

अरविंदो अस्पतालइंडेक्स अस्पताल
सीएचएल अपोलो अस्पतालचेस्ट वार्ड अस्पताल
एमआरटीबी अस्पतालएमटीएच अस्पताल
पीसी सेठी अस्पतालसेवाकुंज अस्पताल
एसएमएस इनर्जी अस्पतालमेदांता अस्पताल
मध्यभारत अस्पताल महू
जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
  • मुख्यमंत्री इन 25 अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे भूमिपूजन
टू-केयर अस्पतालअरिहंत अस्पतालडीएनएस अस्पताल
गोकुलदास अस्पतालग्रेटर कैलाश अस्पताललाइफ केयर अस्पताल
इंदौर क्लाथ मार्केट अस्पतालअपोलो अस्पतालसुयश अस्पताल
शैल्बी अस्पतालविशेष जुपिटर अस्पतालएप्पल अस्पताल
यूनिक अस्पताललक्ष्मी मेमोरियल अस्पतालएमीनेंट अस्पताल
गीता भवन अस्पतालक्योर-वेल अस्पतालवर्मा यूनियन अस्पताल
एसएनजी अस्पतालसुपर स्पेशिलिटी अस्पतालसीएचसी देपालपुर
ईएसआई मॉडल अस्पतालईएसआई टीबी अस्पतालहुकुमचंद अस्पताल
सीएचसी सांवेरजिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
  • शहर में 135 टन ऑक्सीजन की खपत

इंदौर के 5 अस्पतालों में एक माह में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके है. यह सभी कार्य करने लगे है. इनमें बॉम्बे अस्पताल, सी-3 अस्पताल, सेंट फ्रांसिस अस्पताल, चोईथराम अस्पताल और आनंद अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट शामिल है. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में 95 टन ऑक्सीजन की वर्तमान उत्पादन क्षमता के साथ-साथ 135 टन ऑक्सीजन खपत क्षमता के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

इस कार्य के लिए 50 करोड़ रुपए की लागत से 135 टन ऑक्सीजन की लक्ष्य पूर्ति के लिए 10 शासकीय अस्पतालों और 31 निजी अस्पतालों में 60.80 टन क्षमता और 50 करोड़ रुपए की लागत के कुल 41 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है. जिसमें से आज 11.35 करोड़ रुपए लागत और 23.34 टन क्षमता के 11 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हो रहा है.

  • विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लिया जायजा

इंदौर विधानसभा 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपनी विधानसभा सभा स्थित पीसी सेठी अस्पताल पहुंचे. यहां पर विधायक विजयवर्गीय ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर विधायक ने बताया कि पीसी सेठी अस्पताल में सामान्य बेड की क्षमता 100 बेड से बढ़ाकर 250 और आईसीयू बेड 15 से बढ़ाकर 50 की गई. साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई.

Last Updated : Jul 3, 2021, 2:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.