इंदौर। गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जैन मुनि आचार्य विद्यासागर से मुलाकात की. कई मुद्दों पर उनसे चर्चा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य से मुलाकात से एक नई ऊर्जा मिलती है, इसी वजह से मैं उनसे हमेशा मुलाकात करने आता रहता हूं.
बता दें कि आचार्य विद्यासागर इन दिनों इंदौर प्रवास पर हैं. उनसे मुलाकात करने के लिए पिछले दिनों RSS प्रमुख मोहन भागवत भी गए थे. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आचार्य विद्यासागर से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर आचार्यश्री से चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य से गौशाला और हैंडलूम, खादी को लेकर चर्चा हुई है. इसी के साथ प्रदेश की आंगनबाडियों में अंडे वितरण को लेकर आचार्य की चिंता पर भी बात की गई है. अचार्य श्री विद्यासागर से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद भी मांगा है.