इंदौर। देश के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर ने अपनी अलग जगह बनाई है. तीन बार इंदौर को स्वच्छता और साफ-सफाई में नंबर वन का खिताब मिल चुका है. चौथी बार भी इंदौर स्वच्छता में नंबर वन आने को लगाकार प्रयास कर रहा है. लेकिन इंदौर नगर निगम की स्वच्छता की सच्चाई कहीं न कहीं अधूरी नजर आ रही है. शहर के श्मशान घाट पर फैली अव्यवस्था ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी है.
इंदौर नगर निगम लगातार शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास कर रही है. लेकिन श्मशान घाटों पर फैली अव्यवस्था स्वच्छता के मापदंडों पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र स्थित श्मशान घाट की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.
शहर के गोमटगिरी स्थित श्मशान घाट में ना तो शवों को जलाने की कोई उचित व्यवस्था है, और ना ही मुक्तिधाम में. यदि एक से अधिक शव मुक्तिधाम पहुंच जाएं, तो शवदाह करने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.