ETV Bharat / state

Chandrayaan 3: चंद्रमा की सतह पर ऐसे अंकित हुआ इंदौर के इस महान कलाकार द्वारा तैयार किया गया राष्ट्रीय चिह्न - स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव द्वारा तैयार

चंद्रयान 3 मिशन के सफल होने से चंद्रमा पर तिरंगा शान से लहरा रहा है. इसके साथ ही लेंडर के चलने से चंद्रमा की सतह पर भारत के राष्ट्रीय चिह्न और सत्यमेव जयते की छवि भी अंकित हो गई. इस छवि का इंदौर से गहरा नाता है. दरअसल, जो राष्ट्रीय चिह्न भारतीय संविधान द्वारा अपनाया गया, उसे इंदौर के स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव द्वारा तैयार किया गया था.

national emblem prepared Indore artist
चंद्रमा की सतह पर ऐसे अंकित हुई राष्ट्रीय चिह्न और सत्यमेव जयते की छवि
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 6:42 PM IST

इंदौर। इंदौर के स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव के पुत्र सौमित्र भार्गव के मुताबिक चंद्रयान 3 उपग्रह में रोवर के टायरों पर जो चिह्न अंकित किए गए हैं, उनमें इसरो के चिह्न के साथ राष्ट्रीय चिह्न भी मौजूद है. रोवर के चंद्रमा की सतह पर चलने से यही राष्ट्रीय चिह्न अब चंद्रमा पर हमेशा के लिए अंकित हो गया है, क्योंकि चंद्रमा पर हवा नहीं है इसलिए यह वहां हमेशा रहेगा. दरअसल 26 जनवरी 1950 को अशोक स्तंभ वाले जिस राष्ट्रीय चिह्न को संविधान के प्रथम पृष्ठ पर अंकित किया गया, उसे इंदौर के स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव द्वारा तैयार किया गया था.

तीन शेरों वाला चिह्न : जब संविधान के चित्रीकरण और इसे लिखने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने शांति निकेतन कोलकाता के तत्कालीन प्राचार्य नंदलाल बोस को जिम्मेदारी सौंप थी. तो उस दौरान बोस ने जिन 14-15 लोगों की टीम इसके लिए तैयार की थी, उसमें इंदौर के दीनानाथ भार्गव थे. जिन्होंने कोलकाता के चिड़ियाघर में बैठकर कई दिनों की अथक मेहनत के बाद तीन शेरों वाला यह चिह्न बनाया था. उसके बाद इसी चिह्न को भारतीय संविधान पर जगह मिली. जिसकी मूल प्रति स्वर्ण स्याही से तैयार की गई थी. संविधान के लागू होने के बाद से यही अशोक स्तंभ विभिन्न रूपों में उपयोग किया जाता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पूरा इंदौर गौरान्वित : स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव के परिजनों का कहना है कि यह है न केवल देश के लिए बल्कि इंदौर के के लिए भी गौरव के क्षण हैं. बता दें कि स्वर्गीय भार्गव का परिवार अपने अग्रज को अपने चिह्न के निर्माण के पारिश्रमिक के तौर पर नई संसद भवन में स्थान दिलाने अथवा उनकी स्मृति को उल्लेखित करने की मांग लंबे समय से कर रहा है. अब इसी परिवार ने चंद्रयान-3 के जरिए राष्ट्रीय चिह्न को लेकर फिर स्वर्गीय भार्गव के संविधान समिति और देश के लिए योगदान को याद दिलाने का प्रयास किया है.

इंदौर। इंदौर के स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव के पुत्र सौमित्र भार्गव के मुताबिक चंद्रयान 3 उपग्रह में रोवर के टायरों पर जो चिह्न अंकित किए गए हैं, उनमें इसरो के चिह्न के साथ राष्ट्रीय चिह्न भी मौजूद है. रोवर के चंद्रमा की सतह पर चलने से यही राष्ट्रीय चिह्न अब चंद्रमा पर हमेशा के लिए अंकित हो गया है, क्योंकि चंद्रमा पर हवा नहीं है इसलिए यह वहां हमेशा रहेगा. दरअसल 26 जनवरी 1950 को अशोक स्तंभ वाले जिस राष्ट्रीय चिह्न को संविधान के प्रथम पृष्ठ पर अंकित किया गया, उसे इंदौर के स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव द्वारा तैयार किया गया था.

तीन शेरों वाला चिह्न : जब संविधान के चित्रीकरण और इसे लिखने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने शांति निकेतन कोलकाता के तत्कालीन प्राचार्य नंदलाल बोस को जिम्मेदारी सौंप थी. तो उस दौरान बोस ने जिन 14-15 लोगों की टीम इसके लिए तैयार की थी, उसमें इंदौर के दीनानाथ भार्गव थे. जिन्होंने कोलकाता के चिड़ियाघर में बैठकर कई दिनों की अथक मेहनत के बाद तीन शेरों वाला यह चिह्न बनाया था. उसके बाद इसी चिह्न को भारतीय संविधान पर जगह मिली. जिसकी मूल प्रति स्वर्ण स्याही से तैयार की गई थी. संविधान के लागू होने के बाद से यही अशोक स्तंभ विभिन्न रूपों में उपयोग किया जाता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पूरा इंदौर गौरान्वित : स्वर्गीय दीनानाथ भार्गव के परिजनों का कहना है कि यह है न केवल देश के लिए बल्कि इंदौर के के लिए भी गौरव के क्षण हैं. बता दें कि स्वर्गीय भार्गव का परिवार अपने अग्रज को अपने चिह्न के निर्माण के पारिश्रमिक के तौर पर नई संसद भवन में स्थान दिलाने अथवा उनकी स्मृति को उल्लेखित करने की मांग लंबे समय से कर रहा है. अब इसी परिवार ने चंद्रयान-3 के जरिए राष्ट्रीय चिह्न को लेकर फिर स्वर्गीय भार्गव के संविधान समिति और देश के लिए योगदान को याद दिलाने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.