इंदौर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी रविवार को इंदौर पहुंचे और इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इंदौर जोन में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों द्वारा रतलाम-खंडवा गेज कन्वर्जन, दाहोद-इंदौर नई लाइन व बरलई-लक्ष्मीबाई नगर डबलिंग की प्रगति को पॉवरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया.
रेलवे के कामों में प्रगति : रतलाम मंडल की लोडिंग व संरक्षा जैसे विषय पर भी चर्चा की गई. समीक्षा के दौरान विनीत गुप्ता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार व निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और यहां चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. पूर्व में की गई समीक्षा और आज की गई समीक्षा में कहीं बेहतर परिणाम सामने आए हैं. विभिन्न प्रोजेक्टों में प्रगति रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
वंदे भारत में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : लाहोटी ने बताया कि महू-सनावद रेलवे के लिए किए जाने वाले सर्वे लगभग पूरा हो गया है और उसके एलाइनमेंट फाइनल होने का कार्य किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन के किराए को लेकर लाहोटी ने कहा कि सभी जगह वंदे भारत का किराया समान है. वहीं यात्रियों की संख्या कम होने की बात पर कहा कि इस पर समीक्षा की जा रही है कि किस कारण से वंदे भारत में यात्रियों की संख्या कम है. समीक्षा के बाद उचित समाधान किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है.