ETV Bharat / state

इंदौर: पकड़े गए नाइजीरियन का मिला हैदराबाद में आपराधिक रिकार्ड

साइबर क्राइम की टीम ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जांच में पता लगा है कि उसके खिलाफ हैदराबाद में भी केस दर्ज है.

Office superintendent of police
कार्यालय पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:07 PM IST

इंदौर। साइबर क्राइम की टीम ने पिछले दिनों दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले में पुलिस लगातार नाइजीरियन के रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राज्य साइबर टीम को एक जानकारी हाथ लगी है कि गिरफ्तार नाइजीरियन के खिलाफ हैदराबाद में भी केस दर्ज है, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने पूरे मामले में राज्य साइबर टीम को मामले की जानकारी दी है.

बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज
राज्य साइबर क्राइम की टीम ने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले में राज्य साइबर टीम लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. क्राइम टीम ने देश के अलग-अलग प्रदेश की राज्य साइबर टीम के अधिकारियों से संपर्क किया और आरोपी के बारे में जानकारी साझा की. हैदराबाद साइबर सेल पुलिस थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 353/ 2020 और 2259/ 2020 में भी आरोपी का नाम है.

कई और जगहों से भी मिल सकती है जानकारी
आने वाले दिनों में अन्य प्रदेशों की पुलिस भी राज्य साइबर टीम इंदौर की टीम से संपर्क कर आरोपियों के बारे में जानकारी साझा कर सकती है. क्योंकि पिछले काफी दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रहीं थी.

इंदौर। साइबर क्राइम की टीम ने पिछले दिनों दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले में पुलिस लगातार नाइजीरियन के रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राज्य साइबर टीम को एक जानकारी हाथ लगी है कि गिरफ्तार नाइजीरियन के खिलाफ हैदराबाद में भी केस दर्ज है, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने पूरे मामले में राज्य साइबर टीम को मामले की जानकारी दी है.

बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज
राज्य साइबर क्राइम की टीम ने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले में राज्य साइबर टीम लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. क्राइम टीम ने देश के अलग-अलग प्रदेश की राज्य साइबर टीम के अधिकारियों से संपर्क किया और आरोपी के बारे में जानकारी साझा की. हैदराबाद साइबर सेल पुलिस थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 353/ 2020 और 2259/ 2020 में भी आरोपी का नाम है.

कई और जगहों से भी मिल सकती है जानकारी
आने वाले दिनों में अन्य प्रदेशों की पुलिस भी राज्य साइबर टीम इंदौर की टीम से संपर्क कर आरोपियों के बारे में जानकारी साझा कर सकती है. क्योंकि पिछले काफी दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.