इंदौर। बीजेपी के विधायक सुदर्शन गुप्ता के भीड़ लगाकर राशन बांटने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. कांग्रेस नेता पूर्व विधयाक सुदर्शन गुपता पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं पर धारा 188 के तहत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.
बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के द्वारा भीड़ लगाकर राशन बांटने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पूरे मुद्दों को भुनाने में लगी हुई है. जहां पूर्व विधायक पर सख्त करवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी, विधयाक विशाल पटेल और विधायक संजय शुक्ला के साथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल दिन में राजबाड़ा पर बिना अनुमति धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी से जुड़े पूर्व विधायक पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर दी, लेकिन धरना देने वाले कांग्रेस के नेताओं पर धारा 188 के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया.
मामले में कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा कि बीजेपी से जुड़े पूर्व विधायक जहां राशन बांट रहे थे, उस क्षेत्र में चालीस से अधिक लोगों को कोरोना हो चुका है. वहीं पांच लोगों की मौते भी हो चुकी है और सभी नियमों को ताक पर रख इस तरह से राशन बंटना गलत है. कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला ने मांग की है कि जो भी व्यक्ति राशन लेकर गया, उसकी लिस्ट पूर्व विधायक के पास है, जिनकी जांच करवाई जाए. साथ ही कांग्रेस विधायक ने दावा किया है कि सर्दी बुखार के लोगों की जांच नहीं की गई तो जल्द ही इंदौर में कोरोना के मरीजों की धमाके साथ बढ़ोतरी होगी.