इंदौर। ऑपरेशन क्लीन के तहत इंदौर पुलिस ने कई भूमाफियों के खिलाफ केस दर्ज किए थे, वहीं अब पुलिस इन माफियाओं की धरपकड़ में जुट गई है और इसी कड़ी में इंदौर पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हुए मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि ऑपरेशन क्लीन के तहत इंदौर पुलिस ने 147 से अधिक केस शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज किए थे, जिनमें भूमाफिया से संबंधित केस दर्ज थे. वहीं अब इंदौर पुलिस इन सभी आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने फरार आरोपी अमित टोगिया और सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटने वाले शेख मुस्तफा और उसके भाई स्माइल को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में इंदौर पुलिस का कहना है, कि कार्रवाई के दौरान कई और कुख्यात बदमाशों को भी पकड़ा गया है. DIG रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि 24 घंटे में इंदौर पुलिस ने कई रसूखदार और भू-माफियाओं को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
वहीं अमित टोगिया कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इसके चलते अमित टोंगिया पर धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में लसूड़िया थाने में मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में गड़बड़ी होने के कारण डीआईजी ने थाना प्रभारी और तत्कालीन सीएसपी को भी नोटिस जारी किया हैं.