इंदौर : भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने ऑटो चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. कार और ऑटो की टक्कर के बाद ये पूरा विवाद हुआ. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या
दरअसल भवरकुआं थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग चौराहे पर एक ऑटो चालक को गोली मार दी गई. इस पूरे मामले में जिन लोगों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चौराहे पर खड़े ऑटो चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ और विवाद के बाद कार में रखी पिस्टल से कार सवार पिता-पुत्र ने ऑटो चालक को गोली मार दी.
विधायक से भी रिश्तेदारी की आशंका
इस पूरे ही मामले में पुलिस ने जिन दो पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है, वो अक्षत रेसिडेंसी के रहने वाले हैं और इनकी हार्डवेयर की दुकान है जो नवलखा क्षेत्र में मौजूद है. माना जा रहा है कि अंकित शुक्ला और राजेश शुक्ला इंदौर के एक विधायक के दूर के रिश्तेदार भी हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
कार और पिस्टल भी जब्त
दोनों पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है साथ ही जिस पिस्टल से गोलीकांड को अंजाम दिया गया उस पिस्टल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वही कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है.