ETV Bharat / state

'सरकारी ब्रेक' के बावजूद महाराष्ट्र से एमपी 'कोरोना का परिवहन' कर रही बसें! - डीएसपी संतोष उपाध्याय

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर से महाराष्ट्र आने और जाने वाले सभी सार्वजनिक लोक परिवहन पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है, लेकिन फिर भी बसों का संचालन किया जा रहा है.

buses-operating
बसों का संचालन
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 7:59 AM IST

इंदौर। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर से महाराष्ट्र आने और जाने वाले सार्वजनिक लोक परिवहन पर 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी है. प्रशासन की रोक के बावजूद निजी ट्रैवल्स द्वारा प्रशासन के आदेशों का मखौल उड़ाते हुए बसों का संचालन किया जा रहा है.

Ticket
टिकट
विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध है बसों के टिकटइंदौर से महाराष्ट्र जाने वाली बसों के लिए वर्तमान में प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन विभिन्न निजी ट्रैवल्स द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों के संचालन की जानकारी कई वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही इन वेबसाइट के माध्यम से टिकटों की बुकिंग भी की जा रही है. बसों के इंदौर से रवाना होने का समय भी दर्शाया जा रहा है.
Ticket
टिकट

MP-CG Bus stop: 15 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस सेवा, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय

मामले में अधिकारियों का कहना है कि बॉर्डर पर आरटीओ विभाग और प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है. बसों को न ही महाराष्ट्र की ओर जाने दिया जा रहा है और न ही महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने दिया जा रहा है. हालांकि, जानकारी मिल रही है कि ट्रैवल्स संचालकों द्वारा सीमा के पहले अन्य रास्तों से होते हुए महाराष्ट्र में बसों को प्रवेश कराया जा रहा है. साथ ही यात्रियों से टिकट के रूप में मोटी रकम भी वसूली जा रही है.

संतोष उपाध्याय, डीएसपी
आरटीओ के साथ मिलकर करेंगे कार्रवाईयातायात विभाग के डीएसपी संतोष उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में आरटीओ से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे. अगर कोई रोक के बावजूद बसों का संचालन कर रहा है, तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर से महाराष्ट्र आने और जाने वाले सार्वजनिक लोक परिवहन पर 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी है. प्रशासन की रोक के बावजूद निजी ट्रैवल्स द्वारा प्रशासन के आदेशों का मखौल उड़ाते हुए बसों का संचालन किया जा रहा है.

Ticket
टिकट
विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध है बसों के टिकटइंदौर से महाराष्ट्र जाने वाली बसों के लिए वर्तमान में प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन विभिन्न निजी ट्रैवल्स द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों के संचालन की जानकारी कई वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही इन वेबसाइट के माध्यम से टिकटों की बुकिंग भी की जा रही है. बसों के इंदौर से रवाना होने का समय भी दर्शाया जा रहा है.
Ticket
टिकट

MP-CG Bus stop: 15 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस सेवा, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय

मामले में अधिकारियों का कहना है कि बॉर्डर पर आरटीओ विभाग और प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है. बसों को न ही महाराष्ट्र की ओर जाने दिया जा रहा है और न ही महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने दिया जा रहा है. हालांकि, जानकारी मिल रही है कि ट्रैवल्स संचालकों द्वारा सीमा के पहले अन्य रास्तों से होते हुए महाराष्ट्र में बसों को प्रवेश कराया जा रहा है. साथ ही यात्रियों से टिकट के रूप में मोटी रकम भी वसूली जा रही है.

संतोष उपाध्याय, डीएसपी
आरटीओ के साथ मिलकर करेंगे कार्रवाईयातायात विभाग के डीएसपी संतोष उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में आरटीओ से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे. अगर कोई रोक के बावजूद बसों का संचालन कर रहा है, तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Apr 10, 2021, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.