ETV Bharat / state

'मिनी मुंबई' में 'हॉरर' किलिंग: भाइयों ने जीजा की चाकुओं से गोदकर की हत्या - Honor killing in Indore

इंदौर के रावजी थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने अपने बहन के पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार है.

Indore
इंदौर में ऑनर किलिंग
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 11:37 AM IST

इंदौर। शहर में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों ने एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना सामने आने के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

इंदौर में ऑनर किलिंग का मामला

क्या है मामला?

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद अयाज और मोहम्मद वकार ने अपने जीजा समीर की चाकू घोंपकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. बता दें, जिस युवक समीर की हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मोहम्मद अयाज और मोहम्मद वकार के वहां वो काम करता था इसी दौरान समीर की जान-पहचान अयाज और वकार की बहन से हो गई और प्रेम प्रसंग के चलते समीर ने अयाज और वकार की बहन को भगा कर ले गया और शादी कर ली. तकरीबन 2 महीने शादी के गुजर जाने के बाद दोनों पति-पत्नी का जीवन सामान्य हो गया था. इसी दौरान दोनों भाई अयाज और वकार ने अपनी बहन को खाने पर घर बुलाया था तो वह अपने पति समीर के साथ रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित घर पर खाने पर पहुंची थी एक और बहन का दोनों भाई स्वागत कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर उन्होंने समीर को यह कहा कि 'अब सब हालात सामान्य हो गए हैं अब तुम पास में ही एक दुकान खोल कर यहीं पर रहो' और उसे दुकान दिखाने के बहाने पास की दुकान में ले जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिस पर गंभीर घायल अवस्था में उस के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

फिलहाल इस पूरे मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऑनर किलिंग से सम्बंधित है मामला

फिलहाल इस पूरे मामले में हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की बहन ने उनके वहां काम करने वाले समीर से प्रेम विवाह किया था, जिसके कारण बहन से दोनों भाई नाराज हो रहे थे और योजनाबद्ध तरीके से दोनों भाइयों ने बहन को खाने पर पति के साथ बुलाया और फिर योजनाबद्ध तरीके से पति पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए.

डबल मर्डरः घर में सो रहे मां-बेटे की अज्ञात आरोपियों ने कर दी हत्या

फिलहाल इस पुरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और प्रारंभिक तौर पर मौके पर पहुंचकर जहां आसपास वालों के बयान लिए जा रहे हैं. वहीं हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगह पर टीमें भी तैनात कर दी गई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। शहर में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों ने एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना सामने आने के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

इंदौर में ऑनर किलिंग का मामला

क्या है मामला?

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद अयाज और मोहम्मद वकार ने अपने जीजा समीर की चाकू घोंपकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. बता दें, जिस युवक समीर की हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मोहम्मद अयाज और मोहम्मद वकार के वहां वो काम करता था इसी दौरान समीर की जान-पहचान अयाज और वकार की बहन से हो गई और प्रेम प्रसंग के चलते समीर ने अयाज और वकार की बहन को भगा कर ले गया और शादी कर ली. तकरीबन 2 महीने शादी के गुजर जाने के बाद दोनों पति-पत्नी का जीवन सामान्य हो गया था. इसी दौरान दोनों भाई अयाज और वकार ने अपनी बहन को खाने पर घर बुलाया था तो वह अपने पति समीर के साथ रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित घर पर खाने पर पहुंची थी एक और बहन का दोनों भाई स्वागत कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर उन्होंने समीर को यह कहा कि 'अब सब हालात सामान्य हो गए हैं अब तुम पास में ही एक दुकान खोल कर यहीं पर रहो' और उसे दुकान दिखाने के बहाने पास की दुकान में ले जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिस पर गंभीर घायल अवस्था में उस के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

फिलहाल इस पूरे मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऑनर किलिंग से सम्बंधित है मामला

फिलहाल इस पूरे मामले में हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की बहन ने उनके वहां काम करने वाले समीर से प्रेम विवाह किया था, जिसके कारण बहन से दोनों भाई नाराज हो रहे थे और योजनाबद्ध तरीके से दोनों भाइयों ने बहन को खाने पर पति के साथ बुलाया और फिर योजनाबद्ध तरीके से पति पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए.

डबल मर्डरः घर में सो रहे मां-बेटे की अज्ञात आरोपियों ने कर दी हत्या

फिलहाल इस पुरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और प्रारंभिक तौर पर मौके पर पहुंचकर जहां आसपास वालों के बयान लिए जा रहे हैं. वहीं हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगह पर टीमें भी तैनात कर दी गई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 1, 2021, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.