ETV Bharat / state

कांग्रेसी विधायक को कलेक्टर ने दी बोरिंग की अनुमति, विधानसभा चुनाव में की थी घोषणा - इंदौर न्यूज

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को कलेक्टर ने उनके क्षेत्र में 100 बोर करवाने की अनुमति दे दी है. जिस पर विधायक संजय शुक्ला ने कलेक्टर और प्रशासन को धन्यवाद दिया.

indore
कांग्रेसी विधायक को कलेक्टर ने दी बोरिंग की अनुमति
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:09 PM IST

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि वो क्षेत्र में पानी की समस्या को खत्म कर देंगे और इसके लिए तकरीबन 600 बोरिंग अपनी विधानसभा में जीतने के बाद लगवाएंगे. सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी की सरकार ने विधायक संजय शुक्ला के वादे को पूरा करने के लिए 100 बोरिंग की अनुमति दे दी. बोरिंग की अनुमति मिलते ही विधायक प्रशासन और कलेक्टर को धन्यवाद दिया.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

इंदौर शहर में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां रहवासियों को पीने का पानी तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. खासतौर पर इंदौर में शामिल हुए 29 गांव वाले क्षेत्रों में ये समस्या बहुत ज्यादा बनी हुई है. इसी कड़ी में विधायक संजय शुक्ला ने नए बोरिंग का काम शुरू करवाया है. विधायक शुक्ला का कहना है कि प्रशासन से जैसे-तैसे अनुमति मिल रही है, क्षेत्र में लोगों की पानी की परेशानी को कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है. अब तक क्षेत्र में 200 से ज्यादा बोरिंग करने का विधायक संजय शुक्ला दावा भी कर रहे हैं, लेकिन 100 बोरिंग की अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस विधायक ने कलेक्टर व प्रशासन का धन्यवाद भी दिया है.

कांग्रेस विधायक का कहना था कि बीते काफी सालों से वो अनुमति के लिए प्रशासन पर दबाव बना हुए थे, लेकिन कई बार स्थिति अनुकूल नहीं थी. कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को देखते हुए 100 बोरिंग की अनुमति दे दी. अब जल्द ही क्षेत्र में बोरिंग करवा दिए जाएंगे. उसके बाद अन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर भी बोरिंग करवाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी. फिलहाल जिस तरह से कांग्रेस विधायक ने 100 बोरिंग की अनुमति मिलने के बाद कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. वहीं उनका कहना है कि आगे भी वो शहर की जनता के हित में प्रशासन से टक्कर लेते रहेंगे.

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि वो क्षेत्र में पानी की समस्या को खत्म कर देंगे और इसके लिए तकरीबन 600 बोरिंग अपनी विधानसभा में जीतने के बाद लगवाएंगे. सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी की सरकार ने विधायक संजय शुक्ला के वादे को पूरा करने के लिए 100 बोरिंग की अनुमति दे दी. बोरिंग की अनुमति मिलते ही विधायक प्रशासन और कलेक्टर को धन्यवाद दिया.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

इंदौर शहर में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां रहवासियों को पीने का पानी तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. खासतौर पर इंदौर में शामिल हुए 29 गांव वाले क्षेत्रों में ये समस्या बहुत ज्यादा बनी हुई है. इसी कड़ी में विधायक संजय शुक्ला ने नए बोरिंग का काम शुरू करवाया है. विधायक शुक्ला का कहना है कि प्रशासन से जैसे-तैसे अनुमति मिल रही है, क्षेत्र में लोगों की पानी की परेशानी को कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है. अब तक क्षेत्र में 200 से ज्यादा बोरिंग करने का विधायक संजय शुक्ला दावा भी कर रहे हैं, लेकिन 100 बोरिंग की अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस विधायक ने कलेक्टर व प्रशासन का धन्यवाद भी दिया है.

कांग्रेस विधायक का कहना था कि बीते काफी सालों से वो अनुमति के लिए प्रशासन पर दबाव बना हुए थे, लेकिन कई बार स्थिति अनुकूल नहीं थी. कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को देखते हुए 100 बोरिंग की अनुमति दे दी. अब जल्द ही क्षेत्र में बोरिंग करवा दिए जाएंगे. उसके बाद अन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर भी बोरिंग करवाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी. फिलहाल जिस तरह से कांग्रेस विधायक ने 100 बोरिंग की अनुमति मिलने के बाद कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. वहीं उनका कहना है कि आगे भी वो शहर की जनता के हित में प्रशासन से टक्कर लेते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.