ETV Bharat / state

इंदौर के एक होटल में BJYM के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - एमपी न्यूज

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष को संगठन के सहकर्मियों ने ही पीट दिया. जानें क्या है पूरा मामला..

BJYM leader beaten up by colleagues
भाजयुमो इंदौर
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:27 PM IST

इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की इंदौर इकाई के अध्यक्ष को अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के मध्य प्रदेश प्रमुख के सामने कथित तौर पर पीटा, इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना शनिवार को भंवरकुआं इलाके के एक रेस्टोरेंट में हुई और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, BJYM के शहर अध्यक्ष सौगत मिश्रा द्वारा संगठन के सांसद प्रमुख वैभव पवार की मौजूदगी में सहकर्मी शुभेंद्र गौड़ के पिता के बारे में कथित तौर पर टिप्पणी करने के बाद विवाद शुरू हो गया. चश्मदीदों ने बताया कि कहासुनी के बीच मिश्रा को गौड़ समर्थकों ने कथित तौर पर पीटा था.

युवा नेता ने बताया गुंडो का हमला: शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे सौगत मिश्रा ने पहले तो इस घटना को सामान्य मानकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में आरोप लगाया कि गौड़ के इशारे पर "गुंडों" ने हमला किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह होटल के अंदर तोड़-फोड़ और गमलों को उठाकर मारपीट की जा रही थी.

Also Read

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल: भाजयुमो के एक पदाधिकारी ने कहा कि राज्य महासचिव राहुल तिवारी ने गौड़ को नोटिस जारी किया है और घटना के संबंध में उनका जवाब मांगा है. इस बीच, यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने घटना के दो वीडियो ट्वीट किए और पूछा कि पुलिस ने भाजयुमो पदाधिकारियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की. कांग्रेस के युवा नेता ने सवालिया निशान खड़े करते हुए Tweet कर लिखा कि क्या सिर्फ़ उन आंदोलनकारियों पर ही तत्परता से कार्यवाही करती राहेगी जो सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते है ?

INPUT- PTI

इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की इंदौर इकाई के अध्यक्ष को अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के मध्य प्रदेश प्रमुख के सामने कथित तौर पर पीटा, इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना शनिवार को भंवरकुआं इलाके के एक रेस्टोरेंट में हुई और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, BJYM के शहर अध्यक्ष सौगत मिश्रा द्वारा संगठन के सांसद प्रमुख वैभव पवार की मौजूदगी में सहकर्मी शुभेंद्र गौड़ के पिता के बारे में कथित तौर पर टिप्पणी करने के बाद विवाद शुरू हो गया. चश्मदीदों ने बताया कि कहासुनी के बीच मिश्रा को गौड़ समर्थकों ने कथित तौर पर पीटा था.

युवा नेता ने बताया गुंडो का हमला: शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे सौगत मिश्रा ने पहले तो इस घटना को सामान्य मानकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में आरोप लगाया कि गौड़ के इशारे पर "गुंडों" ने हमला किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह होटल के अंदर तोड़-फोड़ और गमलों को उठाकर मारपीट की जा रही थी.

Also Read

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल: भाजयुमो के एक पदाधिकारी ने कहा कि राज्य महासचिव राहुल तिवारी ने गौड़ को नोटिस जारी किया है और घटना के संबंध में उनका जवाब मांगा है. इस बीच, यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने घटना के दो वीडियो ट्वीट किए और पूछा कि पुलिस ने भाजयुमो पदाधिकारियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की. कांग्रेस के युवा नेता ने सवालिया निशान खड़े करते हुए Tweet कर लिखा कि क्या सिर्फ़ उन आंदोलनकारियों पर ही तत्परता से कार्यवाही करती राहेगी जो सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते है ?

INPUT- PTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.