ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन के मुहूर्त वाले बयान पर बीजेपी ने किया दिग्विजय सिंह पर पलटवार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चातुर्मास में मंदिर निर्माण के कार्य को शुभ नहीं बताया था. जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने उनपर पलटवार करते हुए उनकी शादी पर सवाल खड़े कर दिए और पूछा कि उन्होंने क्यों चातुर्मास में विवाह किया.

BJP overturned Digvijay Singh on Muhurta's statement
मुहूर्त वाले बयान पर बीजेपी ने किया दिग्विजय सिंह पर पलटवार
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:00 AM IST

इंदौर। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि चातुर्मास में यदि मंदिर निर्माण का पूजन नहीं हो सकता तो फिर दिग्विजय सिंह ने 2015 में शादी क्यों की थी.

दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि चातुर्मास में मंदिर निर्माण के कार्य शुभ नहीं होते हैं, क्योंकि उस समय देव सोए होते हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को कटघरे में खड़ा किया है और उनके विवाह पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने दिग्विजय सिंह से सवाल करते हुए कहा है कि, यदि चातुर्मास में मंदिर निर्माण पूजन या शुभ काम नहीं हो सकता है तो विवाह भी नहीं होते हैं. फिर दिग्विजय सिंह ने अगस्त 2015 में विवाह क्यों किया, उमेश शर्मा ने दिग्विजय सिंह से पूछा है कि क्या विवाह अशुभ कार्य होता है जो आपने चातुर्मास में विवाह किया. बता दें दिग्विजय सिंह ने इस बयान के अलावा भी ट्वीट कर वेद मान्यताओं के विपरीत पूजन कार्य किए जाने के आरोप बीजेपी पर लगाए हैं.

इंदौर। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि चातुर्मास में यदि मंदिर निर्माण का पूजन नहीं हो सकता तो फिर दिग्विजय सिंह ने 2015 में शादी क्यों की थी.

दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि चातुर्मास में मंदिर निर्माण के कार्य शुभ नहीं होते हैं, क्योंकि उस समय देव सोए होते हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को कटघरे में खड़ा किया है और उनके विवाह पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने दिग्विजय सिंह से सवाल करते हुए कहा है कि, यदि चातुर्मास में मंदिर निर्माण पूजन या शुभ काम नहीं हो सकता है तो विवाह भी नहीं होते हैं. फिर दिग्विजय सिंह ने अगस्त 2015 में विवाह क्यों किया, उमेश शर्मा ने दिग्विजय सिंह से पूछा है कि क्या विवाह अशुभ कार्य होता है जो आपने चातुर्मास में विवाह किया. बता दें दिग्विजय सिंह ने इस बयान के अलावा भी ट्वीट कर वेद मान्यताओं के विपरीत पूजन कार्य किए जाने के आरोप बीजेपी पर लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.