ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री पहुंचे इंदौर, संभागीय कार्यालय में की बैठक

आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को संगठन महामंत्री सुहास भगत कार्यकर्ताओं से मिलने इंदौर पहुंचे.

BJP's state organization general secretary reached Indore
बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री पहुंचे इंदौर
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 12:12 PM IST

इंदौर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मालवा और निमाड़ की सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी इंदौर पहुंचे हैं.

इंदौर पहुंचे बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भाजपा कार्यालय में बीजेपी विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी उपचुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया. हालांकि, इस बैठक से मीडिया और अन्य पदाधिकारियों को दूर रखा गया था. बैठक में प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के विधायकों के साथ शहर और नगर के बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. बीजेपी कार्यालय में चली इस बैठक में संगठन और उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

प्रदेश में जल्द ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बात कही जा रही है. जिसके चलते बीजेपी भी उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है. यही कारण है कि पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट को जिताने के लिए भाजपा संगठन भी खास नजर रख रहा है. बैठक में आने वाले समय में नगरी निकाय चुनावों की रणनीति पर भी बातचीत की गई. बीजेपी पदाधिकारियों ने इसे सिर्फ संगठन का दौरा ही बताया, लेकिन संभागीय कार्यालय पर हुई गुप्त बैठक पर सभी ने नजरें टिका रखी थी.

इंदौर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मालवा और निमाड़ की सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी इंदौर पहुंचे हैं.

इंदौर पहुंचे बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भाजपा कार्यालय में बीजेपी विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी उपचुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया. हालांकि, इस बैठक से मीडिया और अन्य पदाधिकारियों को दूर रखा गया था. बैठक में प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के विधायकों के साथ शहर और नगर के बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. बीजेपी कार्यालय में चली इस बैठक में संगठन और उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

प्रदेश में जल्द ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बात कही जा रही है. जिसके चलते बीजेपी भी उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है. यही कारण है कि पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट को जिताने के लिए भाजपा संगठन भी खास नजर रख रहा है. बैठक में आने वाले समय में नगरी निकाय चुनावों की रणनीति पर भी बातचीत की गई. बीजेपी पदाधिकारियों ने इसे सिर्फ संगठन का दौरा ही बताया, लेकिन संभागीय कार्यालय पर हुई गुप्त बैठक पर सभी ने नजरें टिका रखी थी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.