इंदौर। देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजिय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने मॉब लिंचिग के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता है.
उन्होंने कहा इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान 'पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे-दनादन' इस तरह के माइंडसेट वाले लोग मॉब लिंचिंक के लिए उकसा रहे है. इसलिए वारदातें बढ़ रही है.इंदौर में एक कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'देश में मॉब लिंचिंग के पीछे 2 कारण हैं. पहला कारण है, लोगों को समय पर न्याय नहीं मिलता है, जिससे वो गुस्से में हैं. जबकि दूसरा कारण, बीजेपी और आरएसएस के लोगों की मानसिकता है.