इंदौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर अलग-अलग जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते बड़े पैमाने पर योग दिवस नहीं मनाया गया. वहीं शहर के संभागीय बीजेपी कार्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीजेपी के विधायकों और सांसदों ने बड़े उत्साह के साथ योग किया. इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे शहर में योग के अलग-अलग आयोजन किए गए. इस मौके पर संभागीय बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्री ने योग किया. बीजेपी कार्यालय पर आयोजित योग के कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल हुए.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया योग दिवस
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए योगासन किया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने योग को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर बताया. साथ ही भारत की योग पद्धति को पूरे शहर में अपनाए जाने से भारत के महान बनने की बात भी कही.
इंदौर बनेगा स्वास्थ्य में नंबर वन
इस दौरान बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जनता का धन्यवाद भी किया और कहा कि जिस तरह से तीसरी बार स्वच्छता में इंदौर नंबर 1 आया है, उसी तरह स्वास्थ्य में भी नंबर वन बनेगा.